#2 क्या बडी मर्फी को भुगतना होगा अपनी गलती का खामियाजा?

बडी मर्फी ने पिछले हफ्ते शो के अंत में बिग शो को लो-ब्लो हिट किया था जिसकी वजह से समोआ जो, केविन ओवेंस और बिग शो अपना मैच हार गए थे। ये एक नया हफ्ता है, और ये मुमकिन है कि बडी के विरोधी एलिस्टर केविन की टीम का हिस्सा बन जाएं। इससे उनको फायदा होगा और साथ ही रॉयल रंबल में फैंस को एक बेहतरीन मैच भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
#1 क्या यूएस चैंपियन हारेंगे टाइटल?

रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच इस हफ्ते यूएस टाइटल के लिए एक लैडर मैच होने वाला है और ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि रे इसके महारथी हैं। ये देखना होगा कि जैलिना वेगा क्या इस मैच के फैसले में कोई असर ड़ालने में कामयाब होंगी या नहीं। वैसे ये भी मुमकिन है कि एंड्राडे बिना किसी मदद के ही मैच को जीतने में कामयाब रहे।