रोंडा राउज़ी को मिलीं नई चैलेंजर
WWE एवोल्यूशन पे-पर-व्यू में विमेंस बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच की शर्त थी कि जीतने वाली सुपरस्टार को चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मौका मिलेगा। अब नाया जैक्स ने इस मौके को अपना बना लिया है।
WWE रॉ में विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स का आमना-सामना हो सकता है। एवोल्यूशन में रोंडा राउज़ी ने निकी बैला को हराकर टाइटल रिटेन किया। इसके अलावा रोंडा और नाया की दुश्मनी शुरु कराने की बजाय इन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के एलिमिनेशन मैच में भी डाला जा सकता है। जहां ये दुश्मनी अलग ही स्तर पर जा सकती है।
Published 29 Oct 2018, 18:59 IST