फैंस को इस हफ्ते की रॉ का इंतजार है।ये रॉ काफी शानदार होने वाली है। पिछले हफ्ते जिस तरीके से रॉ का अंत हुआ था उसके बाद इस हफ्ते बवाल होना लाजिमी है। इस रॉ में कई सवालों के जवाब WWE द्वारा फैंस को मिलेंगे।टीेएलसी के लिए लगाता बिल्डअप चल रहा है। सैथ रॉलिंस के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देने वाले है। अब उन्हें चैलेंज करने कौन आएगा ये पता चलेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन कल एक्शन में नजर नहीं आएंगे। अब कॉर्बिन स्ट्रोमैन को छोड़कर बैलर से फ्यूड की शुरूआत करेंगे। स्ट्रोमैन के हालचाल के बारे में कल यहां कुछ पता चल सकता है। रोंडा राउजी का इंतजार भी यहां पर फैंस करेंगे। चैड गेबल और बॉबी रूड का मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ऑथर्स ऑफ फेन के खिलाफ होगा।चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या होगा खास।#सैथ रॉलिंस देेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंजसैथ रॉलिंस को इस समय डीन एंब्रोज चुनौती पेश कर रहे है। टीेएलसी में सैथ रॉलिंस का मुकाबला डीन एंब्रोज के साथ होगा। लेकिन इससे पहले सैथ रॉलिंस ने रॉ में ओपन चैलेंज की बात कही है। अब कौन सैथ रॉलिंस को चुनौती देगा ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा डीन एंब्रोज पर भी सभी की नजरें होंगी।Time to refocus heading towards Ambrose and #TLC. I learn the most by testing myself...so the #ICTitle Open Challenge returns tomorrow night on #Raw. #mondaynightrollins It’s go time.— Seth Rollins (@WWERollins) November 26, 2018WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें