क्लैश ऑफ चैंपियंस अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो की शुरुआत में ही नए टैग टीम चैंपियंस नजर आए। इनके अलावा कई अन्य रेसलर्स को फिर से चैंपियनशिप होल्ड करने का मौका मिला। रॉ विमेंस चैंपियनशिप अब भी बैकी लिंच के पास है जबकि सैथ रॉलिंस अब भी यूनिवर्सल चैंपियन हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानतेइस शो के दौरान कई ऐसे पल और सैगमेंट हुए जिनकी वजह से आने वाले हफ्तों में रॉ और स्मैकडाउन का काम और बेहतर होगा। रॉ इस हफ्ते शो के परिणामों के आधार पर होगा, लेकिन साथ ही कई अन्य कहानियां और मैच भी शो का हिस्सा रहेंगे। आइए नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो का हिस्सा बन सकते हैं।#5 किंग ऑफ द रिंग फाइनलकिंग ऑफ द रिंग फाइनलचैड गेबल और बैरन कॉर्बिन इस टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा हैं। एक तरफ जहां कॉर्बिन एक हील हैं तो वहीं गेबल एक बेबीफेस हैं। इसको देखते हुए इस बात के कयास लग सकते हैं कि कौन जीतेगा। वैसे तो दोनों ही रेसलर्स में हुनर है लेकिन कौन बेहतर है इसका फैसला रिंग में एक्शन से होगा। एक रेसलर के लिए किंग ऑफ द रिंग कहलाना कितनी बड़ी बात है ये अलग से बताने की जरूरत नहीं है। इस टूर्नामेंट ने ही स्टोन कोल्ड और ब्रेट हार्ट जैसे रेसलर्स को फायदा पहुंचाया था। इस साल किसकी बारी है, ये देखना होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं