रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छे एक्शन से भरपूर होगा। काफी ऐसे सैगमेंट और एक्शन से भरे हुए पल होंगे जिनकी वजह से आप टीएलसी में मैच देख सकेंगे। हर हफ्ते रॉ में हमने ये देखा है कि कंपनी शो के दौरान कुछ ऐसे हैरान करने वाले पल करती है जिसकी वजह से फैंस का एंटरटेनमेंट होता है और साथ ही काफी अच्छे पल मिलते हैं।ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एक चैंपियनशिप मैच और बड़े सैगमेंट का एलान किया गयाऐसा ही कुछ इस हफ्ते के शो में होगा जिसमें सैथ रॉलिंस से जुड़़ी कहानी देखने को मिलेगी। ये भी पता चलेगा कि क्या रुसेव और लाना के बीच की कहानी खत्म होगी या इसमें भी एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा। टीएलसी अब ज्यादा दिन दूर नहीं है, और इसकी वजह से ऐसे कई पल होंगे जिनको देखकर फैंस को काफी अच्छे मोमेंट्स मिलेंगे। ऐसे में या तो कुछ रेसलर्स वापसी करेंगे या फिर कुछ नई टीम्स देखने को मिलेंगी।इसको देखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो शो में देखने को मिल सकते हैं:# कौन देगा शार्लेट फ्लेयर का साथ?😘 Jacksonville, FL 12/7Augusta, GA 12/8Greenville, SC 12/9 #WWE #RAW#SaturdayVibes 👸🏼 pic.twitter.com/4eJuokqydQ— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 7, 2019शार्लेट फ्लेयर पिछले हफ्ते अपना मैच हार गई थीं, और इस हफ्ते भी वो एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगी। ये देखना होगा कि क्या वो मैच जीत जाएंगी या फिर उनका साथ देने के लिए कोई रेसलर आएगा। अब इसमें बैकी लिंच का नाम सबसे प्रमुख है, पर क्या वो टीएलसी से पहले असुका और कैरी सेन के खिलाफ लड़ना चाहेंगी।# क्या होगा रुसेव-लाना का डिवोर्स?Also this Monday on #RAW, @LanaWWE & @RusevBUL will OFFICIALLY divorce. https://t.co/pn425aWPRS— WWE (@WWE) December 7, 2019रुसेव और लाना के रिश्ते में काफी दरार आ गयी है। लाना हर शहर में रुसेव के खिलाफ एक रिस्ट्रेनिंग आर्डर (आसपास आने से रोकने वाले आर्डर) के साथ होती हैं। हम सब जानते हैं कि शो के दौरान ऐसे कई चौंका देने वाले पल हुए हैं जिन्होंने कहानियों और करियर्स को फायदा पहुंचाया है। इसको देखते हुए, क्या बॉबी लैश्ले को मिलेगा झटका या फिर कुछ और ही होगा इस कहानी का अंजाम?