#2 कौन होगा सैथ रॉलिंस का अगला चैलेंजर?
Ad
Ad
सैथ रॉलिंस ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। अब ये बात तो तय है कि उन्हें जल्द ही कोई रेसलर चैलेंज करेगा। अब वो रेसलर किंग ऑफ़ द रिंग का विजेता होगा या फिर कोई और ये देखना होगा। सैथ रॉलिंस कभी भी चैलेंज से पीछे नहीं हटते हैं। इसकी वजह से जब ये शो में होंगे तो पॉल हेमन का प्रोमो हो सकता है जिसमें वो सैथ को अगले चैलेंजर के बारे में बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019 को जीतने वाले 4 अच्छे और 4 बुरे विकल्प
#1 क्या साशा बैंक्स होंगी बैकी लिंच की अगली विरोधी?

इस बात में कोई दोराय नहीं कि जब साशा बैंक्स ने वापसी की तो सभी खुश थे। अब चूँकि वो एक हील के तौर पर काम कर रही हैं तो ये मुमकिन है कि वो बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें।