इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) के एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने वापसी की और रैंडी ऑर्टन को कंफ्रंट करते हुए उन्हें समरस्लैम (SummerSlam) से पहले चेतावनी दे डाली। हालांकि रैंडी ऑर्टन ने Raw में शॉन माइकल्स की वापसी को खराब किया और उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। शॉन माइकल्स ने Raw के मेन इवेंट में एंट्री की और पिछले हफ्ते हुए शो में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिक फ्लेयर के ऊपर किए गए अटैक के बारे में बात करते हुए कहा, रिक फ्लेयर के बिना WWE के कई दिग्गज ही नहीं होते। इसमें बतिस्ता, ऐज ,ट्रिपल एच, बिग शो और कई सुपरस्टार्स शामिल हैं। यह बात रैंडी ऑर्टन के लिए भी लागू होती है। रैंडी ऑर्टन को समरस्लैम (SummerSlam) में हिसाब देना होगा या तो स्वीट चिन म्यूजिक के साथ या फिर क्लोमोर किक के साथ। Raw में रैंडी ऑर्टन ने किया शॉन माइकल्स पर अटैक इसके बाद शॉन माइकल्स का म्यूजिक बजा था, लेकिन तभी पीछे से आकर रैंडी ऑर्टन ने शॉन माइकल्स पर अटैक करते हुए उन्हें RKO दे दिया। हालांकि वो इतने में नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद माइकल्स को एकदम बाद पंट किक लगा दी। इसके बाद WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भागते हुए रिंग में आए, जिसे देखकर रैंडी ऑर्टन वहां से भाग गए। All it takes a slither. @DMcIntyreWWE never saw it coming.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/laAUvOeDdM— WWE (@WWE) August 18, 2020ड्रू मैकइंटायर इसके बाद शॉन माइकल्स को देखने लगे, इसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए ड्रू को RKO देना चाहा, लेकिन मैकइंटायर ने पलटवार करते हुए रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया। मैकइंटायर ने पहले ऑर्टन को बैरियर पर दे मारा और इसके बाद ग्लास पर मारा। ड्रू मैकइंटायर ने फिर रैंडी ऑर्टन को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। THE CHAMP ISN'T WAITING FOR SUNDAY.#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/Ssq03jmMIz— WWE (@WWE) August 18, 2020इसके बाद ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर शॉन माइकल्स को देखने गए, लेकिन इस बार रैंडी ऑर्टन अपनी चाल में कामयाब हुए और उन्होंने ड्रू को RKO दे दिया। इसी के साथ Raw के एपिसोड का खत्म हुआ था। अब SummerSlam पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और निश्चित ही Raw में जो कुछ भी हुआ है, इसके बाद समरस्लैम पीपीवी में होने वाले इस मैच के ऊपर सभी की नजर होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ड्रू मैकइंटायर आखिरकार रैंडी ऑर्टन को सबक सिखा पाएंगे या नहीं। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 17 अगस्त, 2020