इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने पहले ही Raw के लिए जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया था और Raw का एपिसोड पूरी तरह उम्मीदों पर खरा उतरा यह कहना गलत नहीं होगा। Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन पेबैक पीपीवी में मिली हार के बाद पहली बार नजर आए, तो इसके अलावा Raw में काफी कुछ देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं Raw में क्या क्या हुआ। #) Raw की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने कीइस हफ्ते Raw की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने की और कहा कि वो अपने टाइटल को छोड़ने की जगह हर हफ्ते एंबुलेंस में जाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला एंबुलेंस मैच होना चाहिए। WWE प्रोड्यूसर एडम पीयर्स ने कहा कि रैंडी ऑर्टन का लड़ पाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है और अगर कीथ ली ने मैकइंटायर को हरा दिया, तो वो क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। .@DMcIntyreWWE just challenged @RandyOrton to an AMBULANCE MATCH for the #WWETitle at #WWEClash of Champions! 🚑 pic.twitter.com/iXKUVZc3y7— WWE (@WWE) September 15, 2020#WWEChampion @DMcIntyreWWE gets things started RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/qZG0gxnMJN— WWE (@WWE) September 15, 2020👀 👀 👀 #WWERaw @DMcIntyreWWE @RealKeithLee pic.twitter.com/InTSaTeeTt— WWE (@WWE) September 15, 2020#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा (चैंपियंस vs चैंपियंस मैच)Raw और SmackDown के टैग टीम चैंपियंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच के दौरान सभी 4 सुपरस्टार्स ने कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया, लेकिन अंत में डॉकिंस ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। मैच के बाद डॉल्फ जिगलर ने सिजेरो और नाकामुरा को कहा कि वो क्लास्ड आउट हो गए। विजेता: द स्ट्रीट प्रॉफिट्सHere. We. Go.It's Champions vs. Champions as @MontezFordWWE & @AngeloDawkins battle @WWECesaro & @ShinsukeN RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/wJVptJNUKM— WWE (@WWE) September 15, 2020All the way ⬆️... and all the way ⬇️. 😬#WWERaw @WWECesaro @ShinsukeN @MontezFordWWE pic.twitter.com/rJHczsVJd2— WWE (@WWE) September 15, 2020The Swing. The IMPACT. 😮#WWERaw @WWECesaro @ShinsukeN pic.twitter.com/8SGTFFj2qk— WWE (@WWE) September 15, 2020#) सेड्रिक एलेक्जेंडर vs रिकोशेपिछले हफ्ते Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने अपने दोस्तों को धोखा देते हुए द हर्ट बिजनेस का हाथ थाम लिया था। यह मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला और अंत में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने आसानी से जीत हासिल कर ली। हालांकि मुकाबले के बाद जब हर्ट बिजनेस सेलिब्रेट कर रहे थे , तो स्क्रीन पर एक बार फिर रेट्रीब्यूशन नजर आए और उन्होंने निशाना साधते हुए जबरदस्त प्रोमो दिया। विजेता: सेड्रिक एलेक्जेंडर .@KingRicochet takes flight!! #WWERaw @CedricAlexander pic.twitter.com/wPyhZmdqZ6— WWE (@WWE) September 15, 2020The #HurtBusiness is liking what they're seeing out of @CedricAlexander!@The305MVP @Sheltyb803 pic.twitter.com/E4Ai6o0Idl— WWE (@WWE) September 15, 2020Wait a minute... #WWERaw pic.twitter.com/nee7U47gSV— WWE (@WWE) September 15, 2020#)मिकी जेम्स vs असुका (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और मिकी जेम्स के बीच एक अच्छा मैच हुआ। मिकी जेम्स ने Raw में बेहतरीन प्रदर्शन किया और असुका को लिमिट तक लेकर भी गईं। हालांकि अंत में असुका ने मिकी जेम्स को असुका लॉक दे दिया और अचानक ने रेफरी ने मैच कॉल ऑफ कर दिया और कहा कि मिकी जेम्स ने टैप आउट कर दिया। मैच के बाद ऐलान हुआ कि मिकी जेम्स कंटीन्यू नहीं कर सकतीं और इस मैच को असुका ने जीत लिया। हालांकि मैच के बाद जेलिना वेगा रिंग में आईं और कहा कि वो चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं। विजेता: असुका CAUGHT!#WWERaw #WomensTitle @WWEAsuka @MickieJames pic.twitter.com/9y8LFpGPQG— WWE (@WWE) September 15, 2020#AndSTILL... but wait a second, here...#WWERaw @WWEAsuka @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/0hant1UDO2— WWE (@WWE) September 15, 2020Is @Zelina_VegaWWE ready for @WWEAsuka???#WWERaw #WomensTitle pic.twitter.com/HNvnjNbG0t— WWE (@WWE) September 15, 2020#) बॉबी लैश्ले vs एरिक Raw में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना एरिक से हुआ। इस मैच की शुरुआत से ही लैश्ले ने डॉमिनेट किया और एरिक ने फाइटबैक का प्रयास किया, लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए। अंत में लैश्ले ने फुल नेल्सन देते हुए इस मैच को बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। विजेता: बॉबी लैश्ले The #HurtBusiness is back in action as @fightbobby gets set to battle @Erik_WWE RIGHT NOW on #WWERaw! @The305MVP pic.twitter.com/Zfymzpcp6V— WWE (@WWE) September 15, 2020* checks business *... Still booming!@fightbobby picks up the win on #WWERaw! #HurtBusiness pic.twitter.com/hrXnMJmLMP— WWE (@WWE) September 15, 2020#) सैथ रॉलिंस VS डॉमिनिक (स्टील केज मैच)मैच की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक के खिलाफ अपना पलड़ा मजबूत किया, लेकिन डॉमिनिक ने जबरदस्त डीडीटी लगाते हुए वापसी की। मैच के दौरान रॉलिंस ने डॉमिनिक को पावरबॉम्ब देना चाहा, लेकिन डॉमिनिक ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक को केंडो स्टिक दी। इसी दौरान केज का गेट खुला था और इसी वक्त रे अपने बेटे का हौसला बढ़ा रहा थे। हालांकि तभी मर्फी बाहर आ गए और उन्होंने पहले रे मिस्टीरियो को बैरिकेड पर दे मारा। इसके बाद उन्हें लगा कि डॉमिनेक गेट के पास है और गलती से डोर को रॉलिंस के सिर पर दे मारा। डॉमिनिक मिस्टीरियो इसका फायदा नहीं उठा पाए और अंत में रॉलिंस ने दो स्टॉम्प देते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद रॉलिंस का गुस्सा बुरी तरह से मर्फी के ऊपर निकला और उन्हेंं बहुत भयंकर तरीके से मारा।विजेता: सैथ रॉलिंस Tables 🔁 turned!#WWERaw @35_Dominik @WWERollins pic.twitter.com/FH9xp797lC— WWE (@WWE) September 15, 2020🐸 💦 !!#WWERaw @35_Dominik @WWERollins pic.twitter.com/UXfGIWaFQE— WWE (@WWE) September 15, 2020.@WWERollins takes down @35_Dominik inside a Steel Cage on #WWERaw. @reymysterio #ForTheGreaterGood pic.twitter.com/XeXUiDJgYL— WWE (@WWE) September 15, 2020.@WWERollins has SNAPPED! #WWERaw @WWE_Murphy pic.twitter.com/nqjrFgvuRA— WWE (@WWE) September 15, 2020केविन ओवेंस VS एलिस्टर ब्लैक Raw में पिछले कुछ हफ्तों से एलिस्टर ब्लैक और केविन ओवेंस के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। मैच से पहले ही ब्लैक ने ओवेंस के ऊपर अटैक किया और आखिरकार मैच की शुरुआत हुई। यह मैच ज्यादा खास नहीं रहा और क्राउड ने ब्लैक को काफी बू किया। मैच के दौरान ओवेंस अपने पैर से परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन जब ब्लैक ने कंट्रोल हासिल कर लिया था तभी लाइट डिम होनी शुरू हो गई। इसका फायदा ओवेंस ने उठाया और स्टनर देते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: केविन ओवेंस .@WWEAleister is bringing the fight to @FightOwensFight on #WWERaw! pic.twitter.com/iHZOFanqlP— WWE (@WWE) September 15, 2020.@FightOwensFight picks up a hard-fought victory over @WWEAleister on #WWERaw! pic.twitter.com/C8egxZxnP1— WWE (@WWE) September 15, 2020#TheMonster is HERE!! 👀#WWERaw #RawUnderground @BraunStrowman @shanemcmahon pic.twitter.com/3YTHLaW5Ho— WWE (@WWE) September 15, 2020#) द रायट स्क्वाड vs नटालिया और लानाRaw में हुए इस मैच के दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियन बैजलर और जैक्स कमेंट्री टेबल पर मौजूद रहीं। लाना और नटालिया ने मुकाबले की शुरुआत में अपना दबदबा दिखाया, लेकिन जल्द ही रूबी रायट टैग लेकर रिंग में आई। उन्होंने लाना पर कंट्रोल हासिल किया और जल्द ही पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। मैच के बाद बैजलर और जैक्स ने नटालिया और लाना पर अटैक कर दिया। जैक्स ने लाना को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। विजेता: रायट स्क्वाड What a battle it's going to be for the WWE Women's Tag Team Titles at #WWEClash of Champions!@QoSBaszler @NiaJaxWWE @RubyRiottWWE @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/Uf9TKJBHOB— WWE (@WWE) September 15, 2020Message = SENT. 👀#WWERaw @NiaJaxWWE @LanaWWE @RubyRiottWWE @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/OwnQqZ8Wau— WWE (@WWE) September 15, 2020#) ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली Raw के मेन इवेंट में कीथ ली का सामना WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से हुआ। इस मैच से पहले बैकस्टेज दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। दोनों को अलग करने के लिए रेफऱी और WWE प्रोड्यूसर को इंटरफेयर करना पड़ा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही जबरदस्त मैच देखनो को मिला और कीथ ली ने मैकइंटायर को खतरनाक सुपरप्लेक्स भी दिया, लेकिन साइकोपैथ ने किकआउट किया। इस बीच दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपना फिनिशर लगाना चाहा, लेकिन मिस आउट कर गए। रेट्रीब्यूशन बाहर आ गए हैंर और उन्होंने रिंग को चारों तरफ से घेर लिया। मैकइंटायर और ली ने फाइटबैक की कोशिश की, लेकिन नंबर्स गेम के आगे वो पूरी तरह से फेल रहे। द हर्ट बिजनेस के चारों सुपरस्टार्स बाहर आ गए और उन्होंने रेट्रीब्यूशन के साथ लड़ना शुरू कर दिया। इस बीच मैकइंटायर और कीथ ली ने जबरदस्त डाइव लगाते हुए सभी को चित किया। इसी के साथ Raw के एपिसोड का अंत हुआ। He is LIMITLESS.#WWERaw @RealKeithLee @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/UlfqLtsmgO— WWE (@WWE) September 15, 2020RETRIBUTION is here!#WWERaw pic.twitter.com/WkDVun3v6x— WWE (@WWE) September 15, 2020It is absolute CHAOS on #WWERaw! pic.twitter.com/BM9hOhXxwm— WWE (@WWE) September 15, 2020