Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। एक्सट्रीम रूल्स के बाद फैंस को Raw से उम्मीद थी और Raw में कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को जरूर मिली। कुछ शानदार मैच देखने को मिले और मेन इवेंट भी रोचक था। इसलिए आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। - Raw का शुरुआती सैगमेंटNothing will slow down his prophecy.#WWERaw @WWERollins pic.twitter.com/zbvVEZNGgV— WWE (@WWE) July 21, 2020Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की और उन्होंने मिस्टीरियो के साथ हुए अपने मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैच में एक समय आया, जब उन्हें भी काफी डर महसूस हुआ। उन्होंने मिस्टीरियो के चोटिल होने में फैंस की गलती बताई। इसके बाद एलिस्टर ब्लैक की एंट्री हुई। उन्होंने रिंग में एंट्री की और सैथ रॉलिंस की बातों से असहमति जताई। इसके बाद ब्लैक ने रिंगसाइड पर मर्फी पर बुरी तरह हमला किया। - Raw में सैथ रॉलिंस vs एलिस्टर ब्लैकMore dangerous than ever.#WWERaw @WWERollins @WWE_Murphy pic.twitter.com/UxCfrgmGBC— WWE (@WWE) July 21, 2020मैच की शुरुआत में सैथ का पलड़ा भारी नजर आया। मैच काफी लंबा चला और पूरे मुकाबले में लगातार जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रॉलिंस ने कई मौकों पर ब्लैक को लगभग हरा ही दिया था। खैर, ब्लैक ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मर्फी की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। अंत में रॉलिंस ने ब्लैक के राइट हैंड पर बुरी तरह हमला किया और इसे निशाना बनाया और इस वजह से उन्हें स्टॉम्प की मदद से जीत मिली।नतीजा: सैथ रॉलिंस को जीत मिलीमैच के बाद रॉलिंस और मर्फी जाने लगे लेकिन उन्होंने फिर रिंग में एंट्री की और एलिस्टर ब्लैक पर बुरी तरह हमला किया और उनके राइट हैंड को फिर टारगेट करने का प्रयास किया। ब्लैक काफी दर्द में नजर आए। बैकस्टेज MVP और बॉबी लैश्ले बात कर रहे थे और उन्होंने 24/7 चैंपियन को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन ट्रुथ ने मना किया। MVP फिर अपने पीछे से रेफरी लेकर आए और पीछे से शैल्टन बेंजामिन ने ट्रुथ पर हमला किया और पिन करके नए चैंपियन बन गए। - Raw में MVP का सैगमेंटHERE. FOR. THIS. TRIO.#WWERaw @KingRicochet @AliWWE @CedricAlexander pic.twitter.com/qwXy98e5nn— WWE Universe (@WWEUniverse) July 21, 2020MVP, बॉबी लैश्ले और शैल्टन बेंजामिन ने एंट्री की। MVP ने कहा कि वो सेड्रिक और रिकोशे पर हमला करके अपना समय खराब नहीं करेंगे और वो नए चैंपियन बनने और बेंजामिन के अपने ग्रुप में जुड़ने का जश्न मनाएंगे। रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने एंट्री की और दोनों पक्ष के बीच बहस देखने को मिली। MVP ने कहा कि अपोलो क्रूज चोटिल है और इस वजह से उनके पास तीसरा साथी नहीं है। रिकोशे और सेड्रिक ने इसके बाद मुस्तफा अली को इंट्रोड्यूस कराया। फिर एक ब्रॉल देखने को मिला, जो मैच में बदल गया। - Raw में रिकोशे, सेड्रिक और मुस्तफा अली vs बॉबी लैश्ले, MVP और शैल्टन बेंजामिनGood to have you back, @AliWWE! 👏👏👏👏👏#WWERaw @KingRicochet @CedricAlexander pic.twitter.com/ADFX0M0GPA— WWE (@WWE) July 21, 2020दोनों टीमों के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला जहां सेड्रिक ने शो की शुरुआत की। देखा जाए तो पूरे मैच में हील टीम का दबदबा नजर आया लेकिन समय-समय पर बेबीफेस स्टार्स ने वापसी करने की कोशिश भी की। खैर, अंत में मुस्तफा अली ने MVP पर बैकब्रेकर और 450 स्प्लैश लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: Raw में रिकोशे, सेड्रिक और मुस्तफा अली को जीत मिलीबिग शो और रैंडी ऑर्टन के मैच को हाइप किया गया। इसके अलावा क्रिश्चियन का ज़ूम पर एक इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने रैंडी ऑर्टन, ऐज और अन्य चीज़ों के बारे में समोआ जो के बारे में बात की। पैटन रॉयस, बियांका ब्लेयर और रूबी रायट का बैकस्टेज छोटा सैगमेंट देखने को मिला। यहां से मैच तय हुआ। - Raw में पैटन रॉयस vs रूबी रायटSHE'S BACK IN THE WIN COLUMN.@RubyRiottWWE scores an emotional win over @PeytonRoyceWWE on #WWERaw! pic.twitter.com/qa0vQlAZXy— WWE (@WWE) July 21, 2020पैटन और रूबी दोनों गुस्से में नजर आयी। खैर, मैच ज्यादा लंबा नहीं था और नतीजा पिछली बार की तरह नहीं था। इस बार रूबी रायट ने रायट किक लगाकर अपनी विरोधी को धराशाई किया। नतीजा: रूबी रायट को जीत मिलीबैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स ने एंजल गार्जा और एंड्राडे पर हमला किया। - Raw में मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स vs एंजल गार्जा और एंड्राडे🆙#WWERaw @AngeloDawkins @MontezFordWWE pic.twitter.com/XvfUJAGaG0— WWE (@WWE) July 21, 2020दोनों टैग टीम बीच मैच देखने को मिला और साफ तौर पर लगा कि अगर WWE डिविजन पर ध्यान दे तो AEW की तरह WWE के पास भी अच्छा टैग टीम डिविजन बन जाएगा। खैर, मैच में दोनों टीमों में प्रभावित किया। अंत में फोर्ड ने फलिपिंग फ्रॉग स्प्लैश लगाकर गार्जा को पिन किया। नतीजा: मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स को जीत मिलीबैकस्टेज जेलिना वेगा असल में एंजल गार्जा और एंड्राडे पर नाराज नजर आयी। - Raw में बेली और साशा बैंक्स का सैगमेंट✌️ beltz @SashaBanksWWE.#WWERaw #2BeltzBanks pic.twitter.com/nmttRBfGIz— WWE Universe (@WWEUniverse) July 21, 2020बेली और साशा बैंक्स ने एंट्री की और कहा कि उनके पास सारी चैंपियनशिप है। बेली ने कहा कि उन्होंने अपनी दोस्त की मदद की और ये उनके अनुसार सही निर्णय था। असुका और कायरी सेन की एंट्री की हुई और असुका ने अपनी चैंपियनशिप वापस मांगी। इतनी देर में स्क्रीन पर स्टैफनी मैकमैहन नजर आयी और उन्होंने साशा को असली चैंपियन नहीं बताया, साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते असुका और साशा बैंक्स के बीच टाइटल मैच तय किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। - Raw में बेली vs कायरी सेनThere's a 🦈 lurking backstage.#WWERaw @QoSBaszler pic.twitter.com/zG0LIvUJzL— WWE (@WWE) July 21, 2020 मैच की शुरुआत में हील स्टार का पलड़ा भारी नजर आया। खैर, कायरी सेन ने वापसी की और बेली पर अपने शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। बेली ने फिर वापसी की और इस बार उन्होंने सेन पर बुरी तरह हमला किया। मैच के दौरान बैकस्टेज शायना बैज़लर का इंटरव्यू भी देखने को मिला और वो ये मैच देखते हुए नजर आ रही थी। खैर, कायरी सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन दर्शाया। कायरी सेन ने अपना फिनिशर भी लगाया और बेली ने सेन का फिनिशर उनपर ही लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुई। अंत में कायरी सेन ने बेली को रोलअप की मदद से पिन किया। नतीजा: कायरी सेन ने बड़ी जीत दर्ज कीड्रू मैकइंटायर का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। - Raw में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंटOne more chance?#WWERaw @HEELZiggler @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/l2H11L8AWq— WWE Universe (@WWEUniverse) July 21, 2020ड्रू ने ज़िगलर के साथ हुए मैच के बारे में बात की और कहा कि डॉल्फ ने उन्हें लगभग हरा ही दिया था। इसके बाद उन्होंने समरस्लैम के बारे में बात की और कहा कि उन्हें समरस्लैम के लिए नया प्रतिद्वंदी चाहिए। डॉल्फ ज़िगलर ने एंट्री की और कहा कि वो एक चांस और डिजर्व करते हैं क्योंकि वो टाइटल जीत के काफी करीब थे। ड्रू ने इसपर इनकार किया। डॉल्फ ने उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन ड्रू ने उन्हें ही धराशाई किया। ड्रू जाने लगे लेकिन ज़िगलर ने कहा कि इस बार उनके मैच में मैकइंटायर स्टिप्युलेशन चुन सकते हैं। ड्रू ने इसे स्वीकार किया और कहा कि वो मैच से पहले ही स्टिप्युलेशन बताएंगे। WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच तय किया। बैकस्टेज बिग शो का एक शानदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। - Raw में रैंडी ऑर्टन vs बिग शोThe #LegendKiller strikes again.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/6abbT8P56U— WWE (@WWE) July 21, 2020बिग शो का शुरुआत से पलड़ा भारी रहा। ऑर्टन ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन बिग शो ने ताकतवर स्पीयर लगा दिया। उन्होंने रिंग में टेबल लाने की कोशिश की लेकिन एंजल गार्जा और एंड्राडे की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने बिग शो को पकड़ा जहां ऑर्टन पंट किक लगाने जा रहे थे लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने एंट्री की और फिर ब्रॉल देखने को मिला। ऑर्टन का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन बिग शो ने हेडबट लगाया। खैर, ऑर्टन ने वापसी की और पंट किक लगाने की कोशिश की। बिग शो ने चोकस्लैम लगाया। मैच में एक समय आया जब बिग शो ने टेबल लगाई ऑर्टन को उसपर लेटा दिया। साथ ही टॉप रोप से अपना मूव लगाने की कोशिश की लेकिन ऑर्टन हट गए। ऑर्टन ने RKO लगाया लेकिन बिग शो ने किकआउट किया। ऑर्टन ने कई चेयरशॉट्स लगाए। उन्होंने फिर दूसरी बार RKO लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑर्टन ने बिग शो को पंट किक लगाई। जिसके बाद Raw का एपिसोड खत्म हुआ।नतीजा: रैंडी ऑर्टन को जीत मिली