इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड का शानदार समापन हो चुका है। इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड को हम बुरा नहीं कह रहे हैं लेकिन इसे धमाकेदार शो भी नहीं कहा जा सकता है। शो में हुए मुकाबले कुछ खास नहीं थे लेकिन कुछ सैगमेंट जरूर जबरदस्त थे।ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिएरॉ के इस हफ्ते के शो में ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, कीथ ली, असुका और मिकी जेम्स जैसे सुपरस्टार्स नज़र आए। शो में हुए कुछ मुकाबले के नतीजे उम्मीद के मुताबिक थे। WWE चाहती तो शो में हुए मैचों के नतीजों को बदलकर फैंस को हैरान कर सकती है।फिलहाल रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो चुका है और समय हो गया है कि हम WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर एक नज़र डालें।एक नज़र WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) इस हफ्ते Raw की शुरूआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने की, इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए एंबुलेंस मैच के लिए चुनौती दी#WWEChampion @DMcIntyreWWE gets things started RIGHT NOW on #WWERaw! pic.twitter.com/qZG0gxnMJN— WWE (@WWE) September 15, 2020.@DMcIntyreWWE just challenged @RandyOrton to an AMBULANCE MATCH for the #WWETitle at #WWEClash of Champions! 🚑 pic.twitter.com/iXKUVZc3y7— WWE (@WWE) September 15, 2020