इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले हुआ आखिरी शो था। Raw में पूरी तरह से Elimination Chamber का बिल्ड अप देखने को मिला ही, लेकिन साथ ही में कई सुपरस्टार्स ने Raw में चौंकाने वाले खुलासे भी किए, जिसका असर साफ तौर पर Elimination Chamber में देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 15 फरवरी 2021Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से पहले अहम सुपरस्टार ने अपना नाम वापस लेकर चौंका दिया, तो बड़े टैग टीम मैच के दौरान पता चला कि विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल सुपरस्टार मां बनने वाली हैं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर Raw में अपना दबदबा दिखाया।Raw में बैड बनी ने भी हैराान किया है और WWE की फेमस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा मेन इवेंट में खतरनाक गोंटलेट मैच देखने को मिला। इस मैच का विजेता Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियशिप मैच में सबसे आखिरी स्थान पर एंट्री करेगा।यह भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो कौन से देश के हैं- रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) द मिज ने Raw की शुरुआत मिज टीवी सैगमेंट के साथ की और इसमें गेस्ट ड्रू मैकइंटायर थे। हालांकि मैकइंटायर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने मिज के ऊपर अटैक किया और उनके ब्रीफकेस को भी दूर फेंक दिया। हालांकि बाद में मिज ने ऐलान किया कि उनके पास Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट है, तो वो खुद को Elimination Chamber मैच से हटा रहे हैं। Not so awesome for @mikethemiz...#WWERaw pic.twitter.com/jFcw7ZNFki— WWE (@WWE) February 16, 2021"I'm removing myself from the Elimination Chamber Match!" - @mikethemizMr. #MITB refuses to go through with #WWEChamber when he has a guaranteed opportunity!#WWERaw pic.twitter.com/64djSZltCf— WWE (@WWE) February 16, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।