इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाला और जबरदस्त रहा। Raw के लिए वैसे तो पहले ही WWE द्वारा बड़े ऐलान कर दिए गए थे, लेकिन अंतिम समय में शो में कई बदलाव देखने को मिले। शो की शुरुआत से लेकर मेन इवेंट तक काफी कुछ हुआ, जिसके कारण फैंस को यह एपिसोड काफी अच्छा लगा होगा।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: दिग्गज ने रेफरी पर किया जानलेवा हमला, WWE में तबाही मचाने वाले सुपरस्टार्स का असली चेहरा आया सामनेड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले की फिउड में रेट्रीब्यूशन के दो पूर्व मेंबर्स टी-बार और मेस का दखल बढ़ता गया और साथ ही में मैकइंटायर को इस लड़ाई में नया साथी भी मिला। पहले Raw में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होने वाला था, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया और दोनों सुपरस्टार्स को अलग तरह से ही बुक किया गया।विमेंस डिवीजन को Raw की जान कहा जा सकता है, क्योंकि सिंगल्स और टैग टीम डिवीजन दोनों ही स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो गईं। हालांकि Raw के मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ, उसकी उम्मीद तो शायद ही किसी ने की होगी।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ने अपने परिवार पर लगाए आरोप, रोमन रेंस के बड़े मैच को लेकर खुलासा, जॉन सीना का चौंकाने वाला बयानआइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) ड्रू मैकइंटायर ने Raw की शुरुआत और पिछले हफ्ते अपने ऊपर टी-बार और मेस द्वारा किए गए अटैक को लेकर MVP से जवाब मांगा। इस बीच MVP ने साफ कर दिया कि उनका इन दोनों से कोई लेना देना नहीं है। अंत में टी-बार और मेस ने एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर के ऊपर अटैक कर दिया।THEY. STRIKE. AGAIN.#WWERaw @MACEtheWRESTLER @TBARRetribution pic.twitter.com/Ldd9dFIKX2— WWE (@WWE) April 20, 2021🤔🤔🤔#WWERaw @MACEtheWRESTLER @TBARRetribution pic.twitter.com/sZI2Kjpl14— WWE Universe (@WWEUniverse) April 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।