रॉयल रंबल से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड हो चुका है और WWE ने इसे शानदार बनाने का काफी प्रयास किया। हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते फैंस के हाथ निराशा लगी। इस हफ्ते लैसनर ने जरूर वापसी की और बैलर के साथ उनका सैगमेंट शानदार रहा। हालांकि फिर भी शो वो छोड़ पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
WWE रॉ में इस हफ्ते हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स
ओपनिंग सैगमेंट में पॉल हेमन के साथ नजर आए ब्रॉक लैसनर और उन्होंने रॉयल रंबल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर प्रोमो दिया। इस सैगमेंट के दौरान विंस मैकमैहन, ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर भी नजर आए।
फिन बैलर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। बैलर जब स्ट्रोमैन को पिन करने जा रहे थे, तो लैसनर ने उन्हें F5 दे दिया।
Get WWE News in Hindi Here
1 / 7
NEXT
Published 22 Jan 2019, 11:59 IST