WWE Raw रिजल्ट्स: SummerSlam से पहले Brock Lesnar को मिली धमकी, मेन इवेंट में खतरनाक ग्रुप ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला करके मचाया बवाल 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। रेड ब्रांड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को समरस्लैम (SummerSlam) 2023 को लेकर बड़ी धमकी दी गई। इसके अलावा मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर खतरनाक ग्रुप द्वारा जोरदार हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत जजमेंट डे ने की

- WWE Raw की शुरूआत में जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली रिंग में मौजूद थे। फिन बैलर ने इस दौरान अपने टीम की उपलब्धियां गिनाई और साथ ही, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया। जल्द ही, रिया रिप्ली ने नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो का स्वागत किया और डॉमिनिक ने कहा कि वो अपनी महानता को सेलिब्रेट करने वाले हैं। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने आकर डॉमिनिक मिस्टीरियो पर तंज कसा। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया और रिया रिप्ली ने डॉमिनिक की तरफ से यह चैलेंज स्वीकार कर लिया।

WWE Raw में बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क

- बैकी लिंच के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी था और बैकी मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही ज़ोई को पिन करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। बैकी लिंच को इस मुकाबले में ज़ोई स्टार्क से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी लेकिन बैकी ने हार नहीं मानते हुए ज़ोई का बहादुरी से सामना किया। बैकी लिंच ने इस दौरान ज़ोई स्टार्क के फिनिशर को काउंटर करने के अलावा मैच में दखल देने के लिए ट्रिश स्ट्रेटस पर हमला करके उन्हें सबक सिखाया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें मैनहैंडल स्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क को हराया।

WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने पिछले हफ्ते Raw में अपनी मां के सामने ब्रॉक लैसनर द्वारा खुद पर हुए हमले के बारे में बात की। इस दौरान कोडी रोड्स ने जिक्र किया कि ब्रॉक लैसनर को UFC और फुटबॉल में भी काफी सफलता मिली थी। यही नहीं, कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर के मिस्टर SummerSlam होने को लेकर भी बात की। इसके बाद कोडी रोड्स ने कहा कि वो SummerSlam में केवल ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहते हैं बल्कि उन्हें शर्मिंदा भी करना चाहते हैं। कोडी रोड्स ने यह भी कहा कि वो SummerSlam में ब्रॉक लैसनर को हराकर राइवलरी का अंत करेंगे।

WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs सैमी ज़ेन (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया। जल्द ही, सैमी ज़ेन ने मुकाबले में अपना दबदबा बना लिया और इसके बाद जजमेंट डे ने दखल देकर डॉमिनिक की मदद की। केविन ओवेंस भी इस मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए। इस वजह से रेफरी ने जजमेंट डे और केविन ओवेंस को बैकस्टेज जाने का आदेश दे दिया। सैमी ज़ेन इस मुकाबले के अंतिम पलों में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हैलुवा किक देने की पोजिशन में आ गए। हालांकि, तभी जजमेंट डे रैंप पर केविन ओवेंस को लेकर आ गए। इससे सैमी ज़ेन का ध्यान भटका और डॉमिनिक ने सैमी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैमी ज़ेन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

- केविन ओवेंस बैकस्टेज मेडिकल टीम और सैमी ज़ेन के साथ मौजूद थे और इस दौरान केविन ओवेंस काफी दर्द में दिखाई दिए।

- बैकस्टेज रिकोशे ने शिंस्के नाकामुरा से लोगन पॉल को लेकर बात की और नाकामुरा ने कहा कि उन्हें लोगन के बारे में कुछ नहीं पता है। जल्द ही, टॉमैसो चैम्पा ने आकर शिंस्के नाकामुरा को उनके मैच में दखल नहीं देने के लिए कहा।

- बैकस्टेज जजमेंट डे की अपोलो क्रूज के साथ बहस देखने को मिली। इसके बाद अपोलो क्रूज ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई और प्रीस्ट ने मैच लड़ने के लिए हामी भर दी।

WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड vs टॉमैसो चैम्पा

- ब्रॉन्सन रीड ने सिंगल्स मैच में टॉमैसो चैम्पा का सामना किया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का काफी इस्तेमाल किया। वहीं, इस मैच के अंतिम पलों में शिंस्के नाकामुरा की एरीना में एंट्री देखने को मिली। इससे टॉमैसो चैम्पा का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर ब्रॉन्सन रीड ने टॉमैसो चैम्पा को किक जड़ने के बाद उन्हें सुनामी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड ने टॉमैसो चैम्पा को हराया।

- बैकस्टेज लिव मॉर्गन ने कहा कि राकेल रॉड्रिगेज़ जल्द ठीक हो जाएंगी और राकेल रॉड्रिगेज़ पर हुए हमले के लिए रिया रिप्ली से बदला लेने का निश्चय किया। जल्द ही, विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल ने आकर लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बारे में बात की। वहीं, रिया रिप्ली के आने के बाद वो दोनों वहां से भाग गईं और रिया ने लिव का बुरा हाल करने का दावा किया।

WWE Raw में रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन

- रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन के एंट्रेस के वक्त ही उनपर हमला कर दिया। इसके बाद रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन की बैरिकेड से टक्कर कराई। यही नहीं, रिया रिप्ली ने स्टील चेयर की मदद से लिव मॉर्गन के हाथ को चोट पहुंचाने की कोशिश की।

नतीजा: मैच शुरू नहीं हो पाया।

- बैकस्टेज मेडिकल टीम ने लिव मॉर्गन की इंजरी को चेक किया और लिव काफी दर्द में नज़र आ रही थीं।

- बैकस्टेज अल्फा अकादमी ने वाइकिंग रेडर्स को अल्फा रूल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया। मैक्सिन डू्प्री ने कहा कि अगले हफ्ते उनका वैलहाला के खिलाफ मैच होगा।

WWE Raw में रिकोशे का सैगमेंट

- रिकोशे ने प्रोमो देते हुए लोगन पॉल को बाहर आने के लिए ललकारा। इस दौरान रिकोशे ने लोगन पॉल के इन-रिंग स्किल्स की तारीफ की और इसके साथ ही उन्हें घमंडी बताया। इसके बाद रिकोशे ने लोगन पॉल को SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, लोगन पॉल ने आकर उनपर हमला कर दिया और वो रिकोशे के खिलाफ SummerSlam में मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद रिकोशे ने लोगन पॉल को किक जड़ने के बाद उन्हें शूटिंग स्टार प्रेस दे दिया।

- शेना बैज़लर ने इंटरव्यू में SummerSlam में रोंडा राउज़ी का बुरा हाल करने का दावा किया।

- लोगन पॉल का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने कहा कि वो SummerSlam में रिकोशे से अपना बदला लेंगे।

WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs अपोलो क्रूज

- अपोलो क्रूज को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में अपोलो क्रूज से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और वो मैच में डेमियन प्रीस्ट के लिए कड़ी चुनौती पेश करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अपोलो क्रूज ने डेमियन प्रीस्ट के साउथ ऑफ हैवन्स मूव को भी काउंटर कर दिया था। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट ने अंत में अपोलो क्रूज को क्लोथ्सलाइन देने के बाद उन्हें साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डेमियन प्रीस्ट ने अपोलो क्रूज को हराया।

WWE Raw में गुंथर और ड्रू मैकइंटायर का फेस-ऑफ

- ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में ही गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन गुंथर तैयार नहीं हुए। जल्द ही, गुंथर ने Clash at the Castle और WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर को मिली हार को लेकर उनका मजाक उड़ाया। इसके साथ ही गुंथर ने SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर का बुरा हाल करने की धमकी दी। जल्द ही, लुडविग काइज़र ने ड्रू मैकइंटायर से बहस की और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऑफिशियल हो गया।

WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs लुडविग काइज़र

- ड्रू मैकइंटायर ने इस मुकाबले में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके लुडविग काइज़र पर जबरदस्त हमला कर दिया। ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में अपना कंट्रोल बना लिया था लेकिन लुडविग काइज़र भी हार मानने के मूड में नहीं थे। यही नहीं, लुडविग काइज़र ने मैच के अंतिम पलों में ड्रू मैकइंटायर के क्लेमोर किक को काउंटर करते हुए उन्हें ड्रॉपकिक जड़ दिया। हालांकि, यह ड्रू मैकइंटायर को हराने के लिए काफी नहीं था और अंत में मैकइंटायर ने काइज़र के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें क्लेमोर किक लगाकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ड्रू मैकइंटायर ने लुडविग काइज़र को हराया।

- मैच के बाद गुंथर ने जियोवानी विंची के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया। जल्द ही, मैट रिडल वहां ड्रू मैकइंटायर को बचाने आ गए लेकिन गुंथर ने उनपर भी अटैक कर दिया। इसके बाद गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को एनाउंसर्स टेबल पर पावरबॉम्ब देना चाहा लेकिन मैकइंटायर ने खुद को बचाते हुए गुंथर पर हमला किया और उन्हें एनाउंसर्स टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।

WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

- WWE Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने SummerSlam 2023 में होने जा रहे मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराने का दावा किया। वहीं, सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर का मजाक उड़ाया और डेमियन प्रीस्ट के MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन का जिक्र करके उनके साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश की। जल्द ही, बाकी जजमेंट डे मेंबर्स वहां आ गए और उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। इसके बाद सैमी ज़ेन वहां आ गए लेकिन जजमेंट डे के आगे वो टिक नहीं पाए। अंत में, जजमेंट डे मेंबर्स ने अपने-अपने मूव्स लगाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया।

- इस तरह WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now