WWE RAW Results: फेमस सुपरस्टार ने की गोल्डबर्ग की बुरी तरह बेइज्जती, मेन इवेंट के 'डरावने' अंत के बीच चैंपियन को लगा झटका

WWE RAW लाइव रिजल्ट्स
WWE RAW लाइव रिजल्ट्स

- RAW में एलेक्सा ब्लिस vs असुका

RAW में मैच की शुरुआत से ही असुका ने अपने माइंड गेम्स का उपयोग किया। खैर, मैच जारी रहा और असुका ने भी अपने मूव्स दिखाए। मैच में एक समय आया जब एलेक्सा ब्लिस रिंग में थी और लाइट बंद होना शुरू हुई। ब्रेक के बाद एलेक्सा ब्लिस का एक नया रूप देखने को मिला और असुका ये देखकर चौंक गईं। ब्लिस को रोक पाना इसके बाद मुश्किल हो गया। खैर, असुका कोशिश करते रहीं लेकिन ब्लिस ने मैंडिबल क्लॉ का उपयोग करने की कोशिश भी की। ब्लिस ने पिन भी किया लेकिन वो सफल नहीं हुई। बाद में असुका ने अटैक करने की कोशिश की लेकिन ब्लिस ने सिस्टर एबीगेल की मदद से असुका को पराजित किया।

नतीजा: एलेक्सा ब्लिस को जीत मिली

मैच के बाद वो अपने पुराने लुक में आ गईं और लेट मी इन कहा।

बैकस्टेज एलेक्सा ब्लिस रिंग की ओर आगे बढ़ते हुए नजर आ रही थीं।

- RAW में जैफ हार्डी vs जैक्सन राइकर

मैच में कुछ खास देखने को नहीं मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। साथ ही कुछ अच्छे मूव्स देखने को मिले थे। खैर, हार्डी टॉप रोप से अपना फिनिशर लगा रहे थे लेकिन इलायस की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने हार्डी को नीचे फेंक दिया। इसके चलते मैच का अंत DQ से हुआ।

नतीजा: जैफ हार्डी को DQ से जीत मिली

मैच के बाद जैक्सन राइकर अपने साथी इलायस से खुश नहीं थे। इस दौरान हार्डी ने राइकर पर पीछे से हमला किया लेकिन बाद में उन्होंने हार्डी की बुरी हालत कर दी।

ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां गोल्डबर्ग के बारे में बात की और बताया कि अगले हफ्ते वो वापस आने वाले हैं।

बैकस्टेज इलायस और जैक्सन राइकर आपस में बात करते हुए नजर आए।

- RAW में रिडल, लूचा हाउस पार्टी vs हर्ट बिजनेस

मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर और बाकी सदस्यों के बीच अनबन साफ तौर पर नजर आ रही थी। MVP ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी। कई मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार्स ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। खैर, मैच काफी जबरदस्त रहा और उन्होंने बढ़िया काम किया। अंत में जाकर बॉबी लैश्ले के स्पीयर और लॉक ने लिंस डोराडो को टैपआउट करने पर मजबूर किया।

नतीजा: हर्ट बिजेनस को जीत मिली

रिडल मैच के बाद हर्ट बिजनेस के अटैक से बचकर निकलने में सफल रहे थे।

- RAW में द डर्स्ट शीट सैगमेंट में गोल्डबर्ग

मिज़ और मॉरिसन ने गोल्डबर्ग को बुलाया। इस दौरान गिलबर्ग ने एंट्री की और ये काफी ज्यादा मजाकिया था। गोल्डबर्ग नहीं बल्कि गिलबर्ग नजर आए थे। उन्होंने प्रोमो कट किया और इस दौरान ड्रू मैकइंटायर का थीम सॉन्ग बजा। मैकइंटायर नहीं बल्कि किसी अन्य सुपरस्टार्स ने मजेदार तरीके से एंट्री की। ये सैगमेंट काफी अजीब लग रहा था। मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया। इसके बाद मिज़ और मॉरिसन के बीच बहस देखने को मिली। गिलबर्ग ने उन्हें शांत कराया। उन्होंने बताया कि वो Royal Rumble में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे।

- RAW में एजे स्टाइल्स vs रिकोशे

RAW में एजे स्टाइल्स और रिकोशे ने एक जबरदस्त मैच दिया। दोनों ने जबरदस्त मूव्स और फिनिशर दिखाए। साथ ही कई मौकों पर रिकोशे ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में रिकोशे का पलड़ा भारी रहा लेकिन स्टाइल्स ने रिकोशे को रोप्स पर पटक दिया और फिर स्टाइल्स क्लैश लगाकर जीत दर्ज की।

नतीजा: एजे स्टाइल्स को जीत मिली

बैकस्टेज रिकोशे और एडम पियर्स बात कर रहे थे। बाद में एजे स्टाइल्स वहां आए और रिकोशे को ताने मारे।

बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने लेसी इवांस को बड़ी चेतावनी दी।

बैकस्टेज भी नाया जैक्स और शायना बैजलर के बीच बहस हुई। इस दौरान इंटरव्यूअर ने उनसे सवाल किया। बैजलर ने इस दौरान बताया कि वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच चाहती हैं।

- RAW में मैंडी रोज़ vs शायना बैजलर

RAW में मैच की शुरुआत में बैजलर का पलड़ा भारी रहा था। इस दौरान उन्होंने लगातार रोज़ पर जबरदस्त हमला किया। मैच में डैना ब्रुक की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। इसके चलते कुछ समय तक मैंडी ने बैजलर पर जबरदस्त हमला किया। इसके बावजूद शायना बैजलर ने अंत में अपने सबमिशन में रोज़ को फंसाया और जीत दर्ज की।

नतीजा: शायना बैजलर को जीत मिली

मैच के बाद नाया जैक्स और शायना बैजलर के बीच बहस हो रही थीं। खैर, डैना ब्रुक ने उनपर हमला किया और वहां से भाग गईं।

नाया जैक्स और शायना बैजलर का सैगमेंट भी देखने को मिला। बैजलर ने मैंडी रोज़ को चेतावनी दी।

बैकस्टेज द मिज़ और मॉरिसन से गोल्डबर्ग को बुलाकर सवाल करने के बारे में इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया।

- RAW में एलेक्सा ब्लिस का प्लेग्राउंड सैगमेंट

RAW में एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की और अपने झूले पर आकर बैठी। इस दौरान उन्होंने पहले रैंडी ऑर्टन के बारे में बात की। इसके बाद असुका को बुलाया। एलेक्सा ब्लिस ने बताया कि वो Royal Rumble में एंट्री करने वाले हैं। साथ ही असुका के साथ WrestleMania में मैच टीज़ किया। असुका ने ब्लिस की तारीफ की। असुका इसके बाद नाचने लगी और ब्लिस ने उन्हें चुप कराया। बाद में एलेक्सा ब्लिस खाली झूले पर किसी से बात करते हुए नजर आई। इस दौरान विमेंस चैंपियन ने द फीन्ड का नाम लिया और एलेक्सा ब्लिस इससे काफी निराश नजर आईं।

- RAW में जेवियर वुड्स vs मेस

रेट्रीब्यूशन के मेस का सामना न्यू डे के जेवियर वुड्स से हुआ। मुकाबले के पहले ही वुड्स ने अली पर हमला कर दिया था। मैच में मेस का पलड़ा काफी समय तक भारी नजर आया था। इसके बावजूद कई मौकों पर जेवियर वुड्स ने वापसी भी की। खैर, अंत में मेस ने बड़ी जीत दर्ज की।

नतीजा: मेस को जीत मिली

RAW में अली का कुछ समय पहले का प्रोमो सैगमेंट दिखाया गया। इस दौरान अली ने जेवियर वुड्स की बुरी हालत करने के बारे में कहा।

बैकस्टेज हर्ट बिजनेस की मुलाकात रिडल से हुई। इस दौरान रिडल ने हर्ट बिजनेस का मजाक बनाया। खैर, लैश्ले ने पैरों रिडल पर बाद में हमला किया। बाद में रिडल के साथ लूचा हाउस पार्टी के सदस्य थे। रिडल ने बताया कि वो मैच के लिए तैयार है।

- RAW में पेयटन रॉयस vs शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर पर मैच के पहले ही एंट्री एरिया में ही पेयटन रॉयस द्वारा हमला हो गया। खैर, मैच जारी रहा और दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम किया। मैच में कई मौके आए जब रॉयस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बावजूद फ्लेयर ने अपने अनुभव से सबका ध्यान खींचा। बीच में रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। शार्लेट ने अंत में रॉयस की बुरी हालत कर दी थी। साथ ही उनपर फिगर एट लगाकर जीत दर्ज की।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर को जीत मिली

बैकस्टेज लेसी इवांस और रिक फ्लेयर का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने साथ आने का कोई कारण नहीं बताया।

- RAW में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

रैंडी ऑर्टन का विंटेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही उन्होंने अपने ऊपर हुए हमलों के बारे में बात की। वो इससे काफी गुस्सा नजर आए और उन्होंने अपनी इस हालत का जिम्मेदार द फीन्ड को बताया। ऑर्टन ने कहा कि उन्हें दर्द पसंद है और बताया कि वो Royal Rumble मैच में अन्य सुपरस्टार्स की हालत खराब कर देंगे।


नमस्कार WWE रॉ (RAW) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। WWE के लिए साल 2021 अबतक बढ़िया रहा है। पिछले दोनों एपिसोड जबरदस्त थे और इसकी वजह से हर कोई RAW के एपिसोड के लिए उत्साहित है। WWE RAW के एपिसोड को जरूर ही शानदार बनाने की कोशिश करेगा।

WWE ने पिछले हफ्ते RAW के एपिसोड में जबरदस्त मैच और सैगमेंट बुक किये थे। इसकी वजह से शो अच्छा साबित हुआ था । साथ ही चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला था। इसके अलावा WWE के दिग्गज सुपरस्टार और द गेम ट्रिपल एच ने भी लंबे समय बाद वापसी की थी। शॉकिंग शुरुआत और अंत के बाद फैंस का शो के प्रति नजरिया बदल गया।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस को धोखा देने वाले WWE दिग्गज का बयान, ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने रचा इतिहास

अच्छे शो के चलते WWE को रेटिंग्स में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। RAW की व्यूअरशिप लगभग 1.8 मिलियन के करीब थी। WWE इस हफ्ते RAW द्वारा अपनी इस रेटिंग को कायम रखना कहेगा। साथ ही व्यूअरशिप को किसी भी हाल में कम नहीं होने देगा। इसके चलते एक अच्छे शो की उम्मीद की जा सकती हैं।

WWE ने RAW के एपिसोड के लिए कई ऐलान कर दिए हैं

RAW के एपिसोड में जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही कई बड़े सुपरस्टार्स RAW का हिस्सा बनने वाले हैं। WWE ने ज्यादा मैचों और सैगमेंट्स की घोषणा नहीं की है। WWE कुछ तरीकों से फैंस को सरप्राइज भी दे सकता है।

RAW के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और असुका के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। ये एक नॉन-टाइटल मैच होगा। असुका एक हफ्ते के ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं। इसके साथ ही एलेक्सा ब्लिस 2 महीनों बाद रिंग में उतरेंगी। साथ ही शार्लेट फ्लेयर और लेसी इवांस के बीच मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की

पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर को हार मिली थी और वो RAW में अपना बदला लेना चाहेंगी। साथ ही दोनों Royal Rumble मैचों के लिए कुछ सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया जा सकता है। WWE इस दौरान कुछ मैच भी पीपीवी के लिए तय करते हुए नजर आ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now