WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 नवंबर 2019

Ankit
Raw का मेन इवेंट
Raw का मेन इवेंट

रॉ का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। कई सारे बिल्ड अप के साथ सैथ रॉलिंस का हील किरदार फैंस को देखने को मिला। रे मिस्टीरियो ने सर्वाइवर सीरीज के बाद एक साथ दो बड़े मुकाबले लड़े जबकि टाइटल भी जीत लिया।

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 25 नवंबर 2019

खैर, कुल मिलाकर ये शो काफी अच्छा था। काफी सारे शानदार मुकाबले के साथ साथ कई सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने का मौका मिला। आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है कि रॉ में कुछ बड़ा धमाका होगा।

चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-

ओपनिंग सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने सर्वाइवर सीरीज में मिली हार की जिम्मेदारी ली साथ ही क्राउड और बाकी सुपरस्टार्स को जिम्मेदार ठहराया।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

बॉबी लैश्ले और टाइटस ओ नी का मैच हो रहा था कि रुसेव ने दखल देकर लैश्ले की पिटाई कर दी। जिसके बाद रुसेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

youtube-cover

जैक रायडर- कर्ट हॉकिंस को ऑथर्स ऑफ पेन ने टैग मैच में हराया।

youtube-cover

अकिरा टोजावा को एंड्राडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

youtube-cover

मैट हार्डी ने वापसी करते हुए बडी मर्फी के खिलाफ मुकाबला किया लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर Vs रे मिस्टीरियो Vs रिकोशे Vs रैंडी ऑर्टन का फेटल 4वे मैच हुआ। जिसको मिस्टीरियो ने जीता और स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल मैच मिला।

youtube-cover

एजे स्टाइल्स को यूएस टाइटल मैच में हराकर मिस्टीरियो बने नए चैंपियन

youtube-cover

शार्लेट और असुका के बीच सिंगल्स मैच हुआ। ये दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज से शुरु हुई थी।

youtube-cover

एरिक रोवन ने काइल रॉबर्ट को छोटे मैच में हराया।

youtube-cover

मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस का मुकाबला हुआ। AOP की दखल के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाया। ओवेंस की AOP ने बुरी पिटाई की।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now