WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 अप्रैल, 2019

A memorable RAW before WrestleMania saw two top stars get arrested

इस हफ्ते हुआ मंडे नाइट रॉ का एपिसोड काफी खास था। फैंस को रैसलमेनिया से पहले हुई रॉ में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली। रॉ के इस एपिसोड को देखने के बाद एक बात तो तय हो गई है कि रैसलमेनिया 35 में खूब धमाल मचने वाला है।

Ad

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में स्टेफनी मैकमैहन ने घोषणा करते हुए बताया कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी बनाम बैकी लिंच के मुकाबले में रॉ और विमेंस चैंपियनशिप दोनों दांव पर होंगी, यानी इस मुकाबले में जीतने वाली सुपरस्टार दोनों टाइटल को अपने नाम कर लेगी।

इसके अलावा फैंस को सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच धमाकेदार सेगमैंट देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो रैसलमेनिया से पहले हुआ मंडे नाइट रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट पर।

स्टेफनी मैकमैहन ने बताया कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप दोनों दांव पर होंगी।

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

रैसलमेनिया से पहले सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिला जिसमें सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को लो ब्लो मार दिया

youtube-cover
Ad

साशा, बेली ,नटालिया, बैथ फिनिक्स vs नाया जैक्स, टमिना, द ऑइकॉनिक्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला।

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 35 से पहले आखिरी बार बतिस्ता ने रिंग में एंट्री करते हुए ट्रिपल एच को kiss my A** कहा।

youtube-cover
Ad

अपोलो क्रूज बनाम जिंदर महल के मुकाबले में अपोलो क्रूज़ ने जीत हासिल की, इसके बाद रिंग कॉर्नर पर खड़े सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए है और सभी ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।

youtube-cover
Ad

रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल के करियर को सेलिब्रेट किया गया, ये आखिरी बार है जब कर्ट एंगल रॉ में नज़र आए।

youtube-cover
Ad

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में द रिवाइवल ने एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे को हराया।

youtube-cover
Ad

रोंडा राउज़ी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने बैकी लिंच ने एक दूसरे पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार कर लिया।

youtube-cover
Ad

बैकस्टेज में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर हमला किया।

youtube-cover
Ad

हैवी मशीनरी ने चैड गेबल और बॉबी रूड को बड़ी आसानी से हरा दिया।

youtube-cover
Ad

रे मिस्टीरियो को हराने के बाद जब बैरन कॉर्बिन जाने लगे तो कर्ट एंगल ने उनपर हमला कर दिया।

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने माइकल चे और कोलिन जोस्ट को हराया, दोनों ही सुपरस्टार्स प्रमोशनल टैलेंट थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications