WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले हुआ रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड अब खत्म हो गया है। एक तरफ जहां पीपीवी के लिए जबरदस्त बिल्डअप तो देखने को मिला ही, लेकिन बहुत ही शानदार मैच का ऐलान भी किया गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिंदर महल, एलेक्सा ब्लिस, रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें: WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?
पहले ही Raw के लिए तीन जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया गया था। इन सभी के बावजूद शो में कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। जिंदर महल ने एक साल बाद Raw में अपना पहला मैच लड़ा और इस बीच दो भारतीय सुपरस्टार्स ने भी मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया।
Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों के साथ जो किया उसे देखते हुए यह साफ हो गया है कि WrestleMania Backlash में एक्शन पैक मैच देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें- Raw रिजल्ट्स: भारतीय दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, मेन इवेंट में 174 किलो के पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवाल
आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) Raw की शुरुआत सिक्स विमेंस टैग टीम मैच के साथ हुई, जिसमें असुका, डैना ब्रुक और मैंडी रोज ने शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स और शायना बैजलर को हराया। इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि एलेक्सा ब्लिस और उनकी खास दोस्त लिली ने पूरे मैच को काफी करीब से देखा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।