रॉ (RAW) का एपिसोड अच्छा साबित हुआ। WWE ने कई शानदार चीज़ें तय की थी और कहा जा सकता है कि पिछले हफ्ते की तरह फैंस को अच्छा शो मिला। RAW की शुरुआत ट्रिपल एच (Triple H) ने की और इस दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से उन्हें मैच के लिए चैलेंज मिला। साथ ही शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और लेसी इवांस (Lacey Evans) के बीच मैच देखने को मिला।Raw में जैफ हार्डी का सामना जैक्सन राइकर और इलायस दोनों से हुआ। शेमस और कीथ ली ने टैग टीम मैच में जॉन मॉरिसन और द मिज़ का सामना किया। बाद में दोनों के बीच भी मैच देखने को मिला। रेट्रीब्यूशन के टी-बार और जेवियर वुड्स के बीच मैच देखने को मिला। रिडल ने RAW में बॉबी लैश्ले का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में किया।ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स: ट्रिपल एच ने की चौंकाने वाली वापसी, फेमस सुपरस्टार की आंख पर हुआ आग से जानलेवा हमलाबाद में MVP के खिलाफ भी वो रिंग में उतरे। एजे स्टाइल्स और ड्रू गुलक के बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच भी देखने को मिला जहां नाया जैक्स और शायना बैजलर ने डैना ब्रुक और मैंडी रोज़ का सामना किया था। ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन आपस में भिड़ते हुए नजर आए।इस दौरान उनकी जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में एलेक्सा ब्लिस ने आकर रैंडी ऑर्टन के चेहरे पर आग से बुरी तरह हमला किया। इस तरह से RAW का चौंकाने वाला अंत देखने को मिला था। खैर, आइए RAW की वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- RAW की शुरुआत ट्रिपल एच ने की और रैंडी ऑर्टन वहां आए। ऑर्टन ने ट्रिपल एच को फाइट के लिए चैलेंज किया। ट्रिपल एच ने ऑर्टन पर हमला कियाAre you ready? @TripleH is kicking off #WWERaw right now! pic.twitter.com/CRBzIMzKxz— WWE (@WWE) January 12, 2021Look who decided to show up.#WWERaw @RandyOrton @TripleH pic.twitter.com/o0tyeqFFKc— WWE (@WWE) January 12, 2021The Game isn't pleased with @RandyOrton’s #LegendKiller antics. #WWERaw @TripleH pic.twitter.com/iyotrlCqHc— WWE (@WWE) January 12, 2021Challenge accepted? 👀#WWERaw @TripleH @RandyOrton pic.twitter.com/IASYnHyUor— WWE (@WWE) January 12, 2021Will we see @TripleH vs. @RandyOrton tonight on #WWERaw? pic.twitter.com/KpH2JZEEbV— WWE (@WWE) January 12, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।