WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 दिसंबर, 2019

Raw में पूर्व चैंपियन ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
Raw में पूर्व चैंपियन ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस साल के आखिरी पीपीवी TLC के समापन के बाद अब बारी रॉ की थी। अक्सर पीपीवी के बाद होने वाले गो-होम-शो काफी शानदार होते हैं लेकिन इस बार हुए रॉ के एपिसोड ने फैंस को थोड़ा निराश किया।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड को हम बुरा नहीं कह रहे हैं लेकिन इसे धमाकेदार शो भी नहीं कहा जा सकता है। शो में हुए मुकाबले कुछ खास नहीं थे लेकिन कुछ सैगमेंट जरूर जबरदस्त थे। शो में सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स लाना, बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स नज़र आए।

फिलहाल अब रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो चुका है और समय आ गया है कि इस एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डाली जाए। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।

रॉ के शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस के धमाकेदार सैगमेंट से हुई

youtube-cover

वाइकिंग रेडर्स बनाम द ओसी (ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन) के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला

youtube-cover

एरिक रोवन ने बड़ी ही आसानी से लोकल रेसलर को हरा दिया

youtube-cover

बॉबी लैश्ले ने लाना को रिंग में किया प्रपोज, इस स्टोरीलाइन के अभी और आगे जाने की संभावना है

youtube-cover

रिकोशे, अकीरा टोजावा, हम्बर्टो, आर ट्रुथ,मैट हार्डी और एंड्राडे के बीच गौंटलेट मैच देखने को मिला

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और AOP ने रे मिस्टीरियो पर बुरी तरह से अटैक किया

youtube-cover

असुका ने NXT सुपरस्टार डेओना पुर्राजो को हराया, डेओना ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड से मेन रोस्टर में डेब्यू किया है

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार मुकाबले में एजे स्टाइल्स को हराया, इस मुकाबले में OC का भी दखल देखने को मिला

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now