Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा। हर किसी को उम्मीद थी कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के पहले Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहेगा। कहा जा सकता है कि WWE ने अच्छा काम किया। कई सारे अच्छे मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। साथ ही दो बड़े टाइटल मैचों का आयोजन किया गया था।शो की शुरुआत में WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप किया गया जहां ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, द मिज़ और जॉन मॉरिसन प्रोमो कट करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच देखने को मिला था। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट का आयोजन किया गया था जहां से वायट के Raw में मैच के बारे में पता चला।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियनटैग टीम चैंपियनशिप मैच भी आयोजित किया गया जहां न्यू डे ने आखिर टाइटल रिटेन किया। रेट्रीब्यूशन को बड़े सुपरस्टार्स पर एक शानदार जीत मिली। टीम Raw के बीच काफी ज्यादा अनबन नजर आ रही है। इलायस और जैफ हार्डी की स्टोरीलाइन भी जारी रही। ब्रे वायट ने Raw में द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ा और यहां जीत दर्ज की।WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिला था। इस शानदार मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को हराया और नए WWE चैंपियन बन गए। वो दूसरी बार WWE चैंपियन बने। खैर, Raw का एपिसोड बढ़िया था। आइए शो के नतीजों और वीडियो हाईलाइट्स पर नजर डालते हैं। - Raw की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने बड़ी स्क्रीन पर आकर ड्रू को चेतावनी दी। अंत में द मिज़ और जॉन मॉरिसन के प्रोमो देखने को मिलेThe march towards #SurvivorSeries continues RIGHT NOW on #WWERaw! 📺 @USA_Network pic.twitter.com/lBqFqekyUB— WWE (@WWE) November 17, 2020Monday Night McIntyre in full effect! ⚔️ #WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/0vaZ0LFddd— WWE (@WWE) November 17, 2020Mr. #MITB @mikethemiz & @TheRealMorrison are here with another reminder that anything can change at the drop of a… cash-in. 👀 #WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/8m3cySaK0n— WWE (@WWE) November 17, 2020"The possibilities of change are endless."Needless to say, @mikethemiz & @TheRealMorrison will be watching @DMcIntyreWWE vs. @RandyOrton VERY closely tonight... #WWERaw pic.twitter.com/EyRvOhAHhk— WWE (@WWE) November 17, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस हुए खुश, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब