रॉ (RAW) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE ने पहले ही बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी और इसके चलते फैंस उत्साहित थे। कई जगहों पर WWE ने काफी ज्यादा प्रभावित किया लेकिन कुछ मौकों पर प्रशंसकों को निराशा झेलनी पड़ी। खैर, कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ते रही।RAW की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की। वो मास्क में नजर आए और काफी गुस्से में दिखाई दिए। साथ ही शार्लेट फ्लेयर और पेयटन रॉयस के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। रेट्रीब्यूशन के मेस और जेवियर वुड्स के बीच भी सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था। एलेक्सा ब्लिस ने अपने प्लेग्राउंड सैगमेंट में असुका को इंवाइट किया था।ये भी पढ़ें:- WWE RAW Results: फेमस सुपरस्टार ने की गोल्डबर्ग की बुरी तरह बेइज्जती, मेन इवेंट के 'डरावने' अंत के बीच चैंपियन को लगा झटकाशायना बैजलर और मैंडी रोज़ के बीच RAW में सिंगल्स मैच देखने को मिला। रिकोशे और एजे स्टाइल्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला और इसने जरूर ही प्रभावित किया। डर्स्ट शीट का सैगमेंट देखने को मिला और ये काफी मजेदार था। हर्ट बिजनेस का सामना रिडल और लूचा हाउस पार्टी से हुआ। मैच में सेड्रिक और अन्य स्टार्स के बीच अनबन नजर आई।जैफ हार्डी और जैक्सन राइकर भी एक्शन में नजर आए थे। मैच में कुछ खास नहीं हुआ और इसका अंत DQ से देखने को मिला। एलेक्सा ब्लिस और असुका के बीच मेन इवेंट में मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। खैर, आइए RAW की वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- RAW की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के विंटेज सैगमेंट से हुईComing to you from #WWEThunderDome, it's time for #WWERaw! pic.twitter.com/7UwHraRJYJ— WWE (@WWE) January 19, 2021“There’s a saying that those who fight fire with fire usually end up with ashes … ashes of the one responsible for their affliction.”@RandyOrton #WWERaw pic.twitter.com/Ot0pc7bY7E— WWE (@WWE) January 19, 2021"Despite my sickening affliction, I vow to remain in the #RoyalRumble Match. I can complete as long as I can tolerate the pain. The funny thing is, I enjoy the pain."@RandyOrton #WWERaw pic.twitter.com/BtHCdzIP5s— WWE (@WWE) January 19, 2021"So, everyone can thank #TheFiend when I burn their #RoyalRumble dreams to ashes and I go on to main event #WrestleMania."@RandyOrton #WWERaw pic.twitter.com/H89ZrbHQRL— WWE (@WWE) January 19, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।