Raw का एपिसोड शानदार रहा। शो की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन का प्रोमो देखने को मिला और यहां कई सारे स्टार्स ने उन्हें दखल देने की कोशिश की। कई अन्य शानदार मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा गिटार ऑन द पोल मैच भी देखने को मिला। साथ ही जबरदस्त सैगमेंट बुक किये गए।बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला वहीं नया 24/7 चैंपियन भी बना। इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और शेमस ने एक शानदार मैच लड़ा और यहां पर तीनों ने एक-दूसरे को तबाह कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिली और वो टीम Raw का हिस्सा बन गए। उनके आने से टीम और भी अच्छी हो गयी हैं। इसके बावजूद सुपरस्टार्स के बीच आपस में अनबन रही।Raw में इसके अलावा फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला और एलेक्सा ब्लिस भी इस दौरान मौजूद थीं। नाया जैक्स ने एक बार फिर लाना को टेबल पर पटका। इसके अलावा द हर्ट बिजनेस को न्यू डे पर बड़ी जीत मिली। साथ ही रेट्रीब्यूशन ने भी अपनी ताकत दिखाई। साथ ही मेन इवेंट में एक हैंडीकैप मैच देखने को मिला।कहा जा सकता है कि WWE ने अच्छा काम किया और 3 घंटे के मैच में कुछ अच्छी चीज़ें की। इसे Raw का सबसे अच्छा एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता लेकिन WWE ने शानदार काम किया खैर, आइए Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- Raw की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो कट किया। इस दौरान एलेक्सा ब्लिस वहां आयी और द फीन्ड का सॉन्ग बजा लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने आकर ऑर्टन पर हमला किया। द मिज़ ने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश की लेकिन ड्रू ने ऐसा नहीं होने दियाSomewhere, #TheFiend @WWEBrayWyatt, @mikethemiz, @TheRealMorrison and @DMcIntyreWWE are watching.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/Jevq5Ww33U— WWE Universe (@WWEUniverse) November 3, 2020#TheFiend lines him up ...@DMcIntyreWWE CLAYMORES him down! #WWERaw pic.twitter.com/c5YnkIOWhQ— WWE (@WWE) November 3, 2020CASHING IN #MITB?!Not on @DMcIntyreWWE's watch, @mikethemiz & @TheRealMorrison. #WWERaw pic.twitter.com/wKrYZGLUav— WWE (@WWE) November 3, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब