डब्लू डब्लू ई (WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को शुरू होने में अब बस एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। पीपीवी से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड का भी शानदार समापन हो चुका है। कंपनी ने जिस अंदाज में इस हफ्ते रॉ के शो की बुकिंग की थी उससे एक बात तो तय है कि फैंस को रॉयल रबंल पीपीवी का धमाकेदार शो देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएरॉ के इस हफ्ते की सबसे खास बात सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतना रहा। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और रिकोशे का आमना-सामना भी शो की शानदार चीज़ों में से एक रहा। इसके अलावा शो में रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, हालांकि यह मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि फैंस को रॉ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। फिलहाल अब समय आ गया है कि इस एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डाली जाए। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।रॉ के शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुई, इस दौरान AOP, बडी मर्फी, केविन ओवेंस और समोआ का दखल भी देखने को मिलाLookin' good, @WWE_Murphy...The #MondayNightMessiah @WWERollins has a message for all of us to kick off #RAW! pic.twitter.com/c9SnipwCC8— WWE (@WWE) January 21, 2020Welcome aboard, @WWE_Murphy!#RAW @WWERollins @Akam_WWE @Rezar_WWE pic.twitter.com/TDv6JfNfDP— WWE Universe (@WWEUniverse) January 21, 2020🤘 LOOKS LIKE THE ODDS ARE EVENED 🤘@FightOwensFight & @SamoaJoe have JOINED THE RAID!#RAW @Erik_WWE @Ivar_WWE pic.twitter.com/NZCeTLrUFJ— WWE (@WWE) January 21, 2020