Create

WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 अप्रैल, 2019

Enter caption

इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ कई मायनों में खास थी। सुपरस्टार शेकअप के बाद हुए रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार मुकाबलों की बुकिंग देखने को मिली। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत में ट्रिपल एच ने एंट्री की। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस भी नज़र आए।

हमेशा की तरह सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच ने शानदार प्रोमो दिए। रॉ के एपिसोड में फैंस को दो ट्रिपल थ्रेट मुकाबले और मनी इन द बैंक के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच भी देखने को मिला जिसमें एजे स्टाइल्स ने शानदार जीत हासिल की।

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ का एपिसोड वाकई काफी शानदार रहा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट पर।

रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में 6 सुपरस्टार्स ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच की मांग की, जिसके बाद ट्रिपल एच ने दो ट्रिपल थ्रेट मुकाबले बुक किए।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

समोआ जो बनाम एजे स्टाइल्स बनाम रे मिस्टीरियो के बीच हुए पहले ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स की जीत हुई।

youtube-cover

नेओमी ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बिली के को कुछ सेकेंड्स में ढेर कर जीता मुकाबला।

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम द मिज के बीच हुए दूसरे ट्रिपल थ्रेट मैच में बैरन कॉर्बिन की जीत हुई।

youtube-cover

सिजेरो बनाम सैड्रिक एलैक्जेंडर के बीच हुए मुकाबले में सिजेरो की जीत।

youtube-cover

द वाइकिंग्स रेडर्स ने लूचा हाउस पार्टी को बुरी तरह मारा

youtube-cover

बैकी लिंच बनाम एलिसा फॉक्स के बीच हुए मुकाबले में बैकी लिंच ने एकतरफा एलिसा फॉक्स को हराया।

youtube-cover

रॉ के एपिसोड में रिकोशे बनाम रॉबर्ट रूड के बीच एक और छोटा मुकाबला बुक किया गया जिसमें रॉबर्ट रूड की जीत हुई।

youtube-cover

मनी इन द बैंक के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स बनाम बैरन कॉर्बिन आमने-सामने थे, मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की और यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हासिल किया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment