WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक काफी कुछ देखने को मिला और फैंस के लिए यह देखने लायक एपिसोड साबित हुआ। पहले ही Raw के एपिसोड के लिए बड़े ऐलान कर दिए गए थे और यह एपिसोड पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा।
शार्लेट फ्लेयर, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस ने इस हफ्ते Raw में सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा कीथ ली का वापसी के बाद हार का सिलसिला जारी रहा और उनके हाथ एक बार फिर निराशा लगी। SummerSlam के लिए बहुत बड़े ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया गया, तो Raw टैग टीम टीम चैंपियनशिप के लिए नई स्टोरीलाइन की शुरुआत भी होती हुई दिखाई दी।
भारतीय सुपरस्टार वीर ने Raw में अपना पहला मैच लड़ा, लेकिन यह मुकाबला उनके मुताबिक नहीं रहा। इसके अलावा मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H और शार्लेट फ्लेयर के बीच सिंगल्स मैच हुआ और जिस तरह Raw का अंत हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा।
आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) निकी A.S.H ने Raw की शुरुआत की और पिछले हफ्ते मिली चैंपियनशिप जीत के बारे में बात की। इस बीच शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली भी इस सैगमेंट में नजर नहीं आईं, उन्होंने चैंपियनशिप मैच की मांग की। एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने SummerSlam के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया। इसके बाद शार्लेट ने रिप्ली पर अटैक किया और फिर निकी A.S.H ने शार्लेट पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर भेजा।
Trending
#) डेमियन प्रीस्ट ने Raw में WWE यूएस चैंपियन शेमस को कंटेंडर मैच में हराया।
#) WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने वाइकिंग रेडर्स को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने Raw में भारतीय सुपरस्टार वीर को DQ से हराया। मैच के बाद मैकइंटायर ने जिंदर महल के एटर्नी को क्लेमोर किक दिया।
#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना ने Raw में ईवा मैरी और डूड्रॉप को शिकस्त दी।
#) NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने WWE Raw में कीथ ली को सिंगल्स मैच में सबमिशन के जरिए हराया।
#) WWE Raw में मंसूर और अली की टीम ने टैग टीम मैच में टीबार और मेस को हराया।
#) WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने एक साथ Raw में शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया।
#) जॉन मॉरिसन ने एजे स्टाइल्स और ओमोस के दखल के कारण WWE Raw में रिडल को हराया। मैच के बाद एजे स्टाइल्स ने रिडल को स्टाइल्स क्लैश दिया।
#) Raw में आर ट्रुथ को हराकर रेजिनल्ड ने WWE 24*7 चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) शार्लेट फ्लेयर ने WWE Raw के मेन इवेंट में नॉनटाइटल मैच में विमेंस चैंपियन निकी A.S.H को हराया और मैच के बाद शार्लेट ने निकी पर अटैक किया।