रॉ (WWE Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा और निश्चित ही कई जबरदस्त मुकाबले भी फैंस को देखने को मिले। रिडल (Riddle), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने इस हफ्ते Raw में काफी ज्यादा प्रभावित किया।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- जिंदर महल को करारी हार के कारण हुआ नुकसान, मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच में मचा जबरदस्त बवालपहले ही Raw के लिए तीन जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया गया था। इसमें स्ट्रैप मैच, सिक्स विमेंस टैग टीम मैच और MITB लैडर क्वालीफाइंग मुकाबला शामिल था। हालांकि रैंडी ऑर्टन के नहीं रहने से थोड़े बदलाव जरूर देखने को मिले, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में रिडल ने काफी ज्यादा बढ़िया काम किया। रिडल ने अपने टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन को लैडर मैच में क्वालीफाई कराने का भरपूर प्रयास किया।WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले जरूर Raw में नजर नहीं आए, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी कोफी किंग्सटन और MVP ने जबरदस्त प्रोमो देकर मैच को हाइप किया। ईवा मैरी ने एक बार फिर अपने किरदार को बखूबी निभाया, तो मेन इवेंट में जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला।यह भी पढ़ें: WWE को नहीं है जॉन सीना की जरूरत, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार का जबरदस्त लुक आया सामनेआइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया और इस मैच के विजेता को ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। अंत में रिडल ने पीयर्स को मनाया और खुद को मैच में शामिल कराया। रिडल इस बीच फेक लैटर भी लेकर आए थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।