#) WWE Raw के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस के प्लेग्राउंड सैगमेंट में शायना बैजलर गेस्ट थीं। इसमें बैजलर ने एक बार फिर ब्लिस की डॉल को स्टूपिड कहा और उनको तोड़ दिया। बैजलर जरूर बैकस्टेज चली गईं, लेकिन डॉल ने बैजलर का पीछा नहीं छोड़ा और डराते हुए उनकी हालत को खराब कर दिया।
Ad
Edited by मयंक मेहता