WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 अक्टूबर, 2019

रॉ का बेकार शो
रॉ का बेकार शो

हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद अब बारी रॉ के एपिसोड की थी। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड को देखने के बाद फैंस बेहद गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें यह एपिसोड बिल्कुल पसंद नहीं आया। हैल इन ए सैल के बाद उम्मीद थी कि डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के एपिसोड को कुछ खास बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell 2019: 4 बड़ी चीजें जो WWE ने इशारों-इशारों में बताई

शो में न तो कोई बड़े मुकाबले देखने को मिले और न ही बड़े सुपरस्टार्स। सैथ रॉलिंस और द फीन्ड जैसे सुपरस्टार्स रॉ के शो से गायब रहे। हमारे ख्याल से कंपनी को जल्द ही रॉ के शो के लिए नई स्टोरीलाइन और बड़े मुकाबले बुक करने की जरूरत है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते फैंस को रॉ का निराश कर देने वाला एपिसोड देखने को मिला। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो लेकर आए है।

तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर।

शो की शुरूआत में रूसेव ने किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन पर हमला किया, इस दौरान बॉबी लैश्ले और लाना का भी सैगमेंट देखने को मिला

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

नटालिया ने लेसी इवांस को हराया (लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच)

youtube-cover

वाइकिंग रेडर्स ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की जोड़ी को हराया

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक ने सिंह ब्रदर्स को बड़ी ही आसानी से हरा दिया

youtube-cover

ओसी और एजे स्टाइल्स की जोड़ी ने लूचा हाउस पार्टी को हराया

youtube-cover

बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर की जोड़ी का असुका और कायरी सेन के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला

youtube-cover

रिकोशे ने सिंगल्स मुकाबले में अपोलो क्रूज को हराया

youtube-cover

टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन का जबरदस्त सैगमेंट

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now