WWE Raw का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) से पहले हुआ आखिरी एपिसोड खत्म हो गया है। पहले ही रॉ (Raw) के लिए कई ऐलान कर दिए गए थे और Raw के एपिसोड में इसके अलावा भी देखने लायक काफी कुछ था। शो में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच भी देखने को मिला था।Elimination Chamber के अंदर होने जा रहे चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में दिखाई दिए। ब्रॉक लैसनर का जलवा Raw में बरकरार रहा और उनके आगे कोई भी सुपरस्टार टिक नहीं पाया। साथ ही यूएस चैंपियनशिप मैच में फैंस को नया चैंपियन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि 24*7 चैंपियनशिप के लिए बहुत बड़ा धोखा देखने को मिला और इसका खामियाजा डैना ब्रुक को चुकाना पड़ा।रिया रिप्ली ने गोंटलेट मैच में काफी अच्छा काम किया और साथ ही विमेंस Elimination Chamber मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार का नाम सामने आ गया है। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन के बीच बेहतरीन मैच हुआ। अल्फा अकादमी का दखल इस दौरान देखने को मिला और इसका नुकसान अंत में रैंडी ऑर्टन को ही हुआ।Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और लीटा के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। इस दौरान दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साधा। Elimination Chamber 2022 के लिए द मिज और रे मिस्टीरियो के बीच मैच का ऐलान भी हुआ। NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा भी शो में दिखाई दिए और उन्होंने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ फिउड को जारी रखा।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर#) Raw की शुरुआत में बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, रिडल, एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी ने अपनी जीत का दावा किया। इस बीच ब्रॉक लैसनर ने भी अपने ही अंदाज में एंट्री की और उनके ऊपर अटैक करना थ्योरी को भारी पड़ा। लैसनर ने ऑस्टिन थ्योरी को सुपलेक्स और F5 भी दिया। साथ ही लैसनर ने थ्योरी के मोबाइल में सेल्फी भी ली। WWE@WWEWho wants to see THIS selfie?! 📸@BrockLesnar @austintheory1#WWERaw6:52 AM · Feb 15, 20221378265Who wants to see THIS selfie?! 📱📸@BrockLesnar @austintheory1#WWERaw https://t.co/ymNDduEShZWWE@WWEF-5 to @austintheory1!@BrockLesnar is READY for #WWEChamber this Saturday.#WWERaw6:50 AM · Feb 15, 20221223251F-5 to @austintheory1!@BrockLesnar is READY for #WWEChamber this Saturday.#WWERaw https://t.co/MHfnp7hfUP