इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) के मेंन इवेंट में RK-Bro ने 8 मैन टैग टीम मैच में बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में उनके रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के विरोधी द उसोज (The Usos) भी शामिल थे।WWE Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के WWE में 20 साल पूरे होने के जश्न के साथ हुई जिसमें कई सुपरस्टार शामिल हुए। रैंडी ऑर्टन, रिडल, इजेक्यूल, कोडी रोड्स के सामने केविन ओवेंस , सैथ राॅलिंस और द उसोज के बीच जब टेंशन बढ़ने लग गई और तभी WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने बड़े 8 मैन टैग टीम मैच की घोषणा की।मेंन इवेंट मैच शुरू होने के बाद एकदम बवाल मच गया और रेफरी के किसी तरह स्थिति संभालने के बाद यह टैग टीम मैच शुरू हो पाया। मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अपने मूव्स लगाए । मैच के अंत में एक के बाद एक कई RKO देने के बाद रैंडी ऑर्टन ने जे उसो को हवा में ही RKO देकर जीत दर्ज की।WWE@WWERKO to @FightOwensFight!@RandyOrton #WWERaw2345289RKO to @FightOwensFight!@RandyOrton #WWERaw https://t.co/WVPsSJjSprमैच के बाद फैंस के चहेते सुपरस्टार्स ने रिंग में अपनी जीत का जश्न मनाया। इसी के साथ WWE Raw के एपिसोड का अंत भी हुआ। WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने लगाया RKO का पंजायह शो रैंडी ऑर्टन के लिए काफी खास था और उन्होंने अपने ट्रेडमार्क मूव RKO का पंजा लगाते हुए फैंस को बड़ा तोहफा दिया। रैंडी ऑर्टन ने शो की शुरुआत में सबसे पहले केविन ओवेंस के ऊपर RKO लगाया। इसके बाद मेन इवेंट मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, जिमी उसो और जे उसो के ऊपर भी RKO लगाते हुए पंजा पूरा किया। रोमन रेंस के भाइयों ने एक बार फिर उन्हें निराश किया। रोमन रेंस को उम्मीद होगी कि द उसोज इस मैच में जीत दर्ज करेंगे, लेकिन एक बार फिर RK-Bro ही उनके भाइयों के ऊपर भारी पड़े। इतने RKO खाने के बाद उनकी हालत भी काफी ज्यादा खराब हो गई। SmackDown टैग टीम चैंपियंस ने Raw सुपरस्टार्स सैथ राॅलिंस और केविन ओवेंस के साथ जोड़ी जरूर बनाई लेकिन उन्हें साफ कर दिया कि उनकी वफादारी केवल ब्लडलाइन के साथ है। द उसोज ने राॅलिंस और ओवेंस को आपसी विवाद खत्म करके सभी को एकजुट होने के लिए कहा। WWE@WWEFind yourself a friend like @SuperKingofBros.@RandyOrton #WWERaw1282206Find yourself a friend like @SuperKingofBros.@RandyOrton #WWERaw https://t.co/pcMRvGcq8iWWE WrestleMania Backlash में टैग टीम चैंपियनशिप विनर्स टेक्स ऑल मैच में RK-Bro और द उसोज भिड़ेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच भी WrestleMania रीमैच होने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।