WWE Royal Rumble के बाद पहले Raw में चैंपियनशिप मैच में धमाल मचना तय, Roman Reigns के मैच का भी होगा ऐलान?

WWE
WWE Raw में क्या-क्या होने वाला है?

WWE: रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) अब इतिहास की बात है और इस प्रीमियम लाइव इवेंट के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि WWE हमेशा से ही बड़े PLE के बाद होने वाले पहले एपिसोड को खास बनाती ही है।

Royal Rumble के बाद होने वाले Raw के पहले एपिसोड के लिए कंपनी द्वारा कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इसमें सबसे मुख्य तौर पर चैंपियनशिप मैच शामिल हैं, जिसमें धमाल मचना एकदम तय है। इसके अलावा ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के WrestleMania मैच का ऐलान भी हो सकता है।

फैंस को पता है कि कोडी रोड्स ने इस साल मेंस रंबल मैच को जीता है और उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि उनकी नज़र रोमन रेंस के टाइटल पर ही है। इसी वजह से Raw में अमेरिकन नाईटमेयर आधिकारिक तौर पर रोमन रेंस को साल के सबसे बड़े इवेंट में मैच के लिए चैलैंज कर सकते हैं और WWE भी इस मुकाबले को ऑफिशियल कर सकती है। कोडी के लिए अपनी स्टोरी को खत्म करने के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है।

WWE Raw में कौन-कौन से चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं?

इसके अलावा WWE Raw में दो अहम चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी होने वाला है। गुंथर आईसी चैंपियन को न्यू डे कोफी किंग्सटन और जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

कोफी के लिए जरूर रिंग जनरल के रूप में बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है, लेकिन DIY के पास पूरा मोमेंटम है और जजमेंट डे में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इसी वजह से फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है और नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं। मेन इवेंट जे उसो भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और उनका सामना ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ होने वाला है। यह मुकाबला भी काफी जबरदस्त साबित हो सकता है।

WWE Raw में अपनी हार को लेकर क्या कह सकते हैं बड़े सुपरस्टार्स?

एक तरफ Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट कई स्टार्स के लिए यादगार साबित हुआ, लेकिन कुछ बड़े स्टार्स के हाथ निराशा ही लगी। इसमें सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। इनकी नज़र Royal Rumble मैच जीतते हुए WrestleMania में जगह बनाने की थी।

हालांकि, इन तीनों ही स्टार्स को हार झेलनी पड़ी और अब उनके लिए WrestleMania में जगह बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। बैकी, पंक और मैकइंटायर का Raw में सैगमेंट देखने को मिल सकता है, वो अपनी हार को लेकर बात करते हुए आगे का कदम बता सकते हैं। इसी वजह से फैंस को रेड ब्रांड का अगला एपिसोड बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now