WWE में इन दिनों अगले पीपीवी यानी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए मैच भी सामने आने लगे हैं। आने वाले हफ्तों में स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाने पर जोर दिया जाएगा और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसलिए आइए जानते हैं इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में क्या-क्या हुआ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में यूएस चैंपियन शेमस को चैलेंज कर सकते हैंWWE Raw में क्या-क्या हुआ-Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर ने बाहर आकर चैंपियनशिप रीमैच की मांग की। इसी बीच कोफी किंग्सटन भी बाहर आए, जिन्होंने कहा कि टाइटल हारने के बाद उन्हें रीमैच अभी तक नहीं मिला है। इसलिए मैकइंटायर vs किंग्सटन मैच को बुक किया गया।-ड्रू मैकइंटायर और कोफी किंग्सटन का मैच MVP के अटैक के कारण डबल डिसक्वालीफिकेशन से समाप्त हुआ।-बीट द क्लॉक मैच में रिया रिप्ली को निकी क्रॉस पर 2 मिनट में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन Raw विमेंस चैंपियन ऐसा नहीं कर पाईं।-बैकस्टेज किंग्सटन और मैकइंटायर ने एडम पीयर्स से रीमैच की मांग की, पीयर्स ने इसके बाद अगले हफ्ते के लिए रीमैच को बुक किया।-शार्लेट को असुका पर जीत मिली।-बैकस्टेज एडम पीयर्स ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से कहा कि अगर अगले हफ्ते के किंग्सटन vs मैकइंटायर में वो रिंगसाइड पर नजर भी आए तो उन्हें 90 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।-सेड्रिक एलेक्जेंडर ने शेल्टन बेंजामिन को हराया।-रिडल ने ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ मैच में सभी को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन का फिनिशर RKO लगाकर जीत हासिल की।-एजे स्टाइल्स और जैक्सन राइकर के मैच में इलायस का दखल देखा गया, जिसे रेफरी देख नहीं पाए। वहीं राइकर ने इसी का फायदा उठाकर बड़ी जीत प्राप्त की।-शेमस ने हम्बर्टो को हराने के बाद भी उनपर हमला करना जारी रखा, लेकिन रिकोशे ने बाहर आकर उन्हें बचाया।-मेन इवेंट में टमीना और नटालिया ने नाया जैक्स और शायना बैज़लर को हराकर WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। मैच के बाद बैज़लर ने रेजिनाल्ड को धमकी देते हुए अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया।Who pinned the ALL MIGHTY #WWEChampion @fightbobby last Monday on #WWERaw?@TrueKofi did BAY-BEEEEEEE! pic.twitter.com/bUQg6bj2Qz— WWE (@WWE) May 25, 2021Effective offense from @WWEAsuka!#WWERaw pic.twitter.com/x2Qedk7YXY— WWE (@WWE) May 25, 2021In a shocking scene, @JaxsonRykerWWE has pinned one half of the #WWERaw Tag Team Champions @AJStylesOrg in the center of the ring! pic.twitter.com/JJqTaTr3Le— WWE (@WWE) May 25, 2021What's @ReginaldWWE doing in the #WWEThunderDome?#WWERaw pic.twitter.com/rrMd9ewckW— WWE (@WWE) May 25, 2021ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आज तक Hell in a Cell मैचों में हार नहीं मिली हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!