WWE Raw Social Media Reactions: इस हफ्ते हुआ रॉ (WWE Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार था। बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के लिए बिल्डअप जारी रहा, आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच खतरनाक स्ट्रैप मैच का ऐलान देखने को मिला।
इसके अलावा अन्य स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। आईसी चैंपियनशिप के लिए नए टूर्नामेंट का ऐलान हुआ, जजमेंट डे का पलड़ा रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट पर भारी रहा। रैंडी ऑर्टन ने मेन इवेंट में जबरदस्त जीत दर्ज की। इस बीच फैंस सीएम पंक-स्कॉटिश वॉरियर की स्टोरीलाइन और रैंडी ऑर्टन की जीत को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ भी आई है।
WWE द्वारा सीएम पंक के मैच के ऐलान और मेन इवेंट को लेकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिए?
(गुंथर और ऑर्टन का प्रोमो बैटल बेहतरीन था, शेमस VS पीट डन के बीच बैंगर मैच देखने को मिला, पंक VS ड्रू के बीच Bash in Berlin के लिए स्ट्रैप मैच बुक कर दिया गया, जे़वियर वुड्स के हील टर्न को टीज किया गया, जजमेंट डे ने डेमियन प्रीस्ट और रिया को डिस्ट्रॉय किया और रैंडी vs काइजर मैच बेहतरीन था। हफ्ते का सबसे बढ़िया रेसलिंग शो।)
(सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर ने एक दूसरे को वो सब कह दिया है, जो वो कह सकते थे। अब ऐसा लग रहा है कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नया नहीं है। अब उन्हें फिजिकल होने देना चाहिए। हंटर, मुझे पता है आप यह देख रहे हैं।)
(अगर यह दो महीने पहले हुआ होता तो ड्रू मैकइंटायर अभी तक रिंग में जरूर चले गए होते। ड्रू अब काफी स्मार्ट हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने पंक को एक बार हरा दिया है। दूसरी तरफ पंक ब्रेसलेट के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं। शानदार स्टोरी देखने को मिल रही है।)
(रैंडी ऑर्टन ने लुडविग काइजर को हराया। WWE Raw के शानदार एपिसोड का अंत एक बेहतरीन मैच के साथ हुआ।)
(शानदार मेन इवेंट। रैंडी ऑर्टन का इस साल सबसे पसंदीदा मूव फॉलअवे स्लैम है। उन्होंने दिखाया कि वो चॉप भी लगा सकते हैं। गुंथऱ, वन ट्रिक पॉनी के लिए यह बहुत ज्यादा नहीं है? रैंडी ऑर्टन के पास ट्रिक्स की कमी नहीं है। )
(मेरे हिसाब से रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच Bash in Berlin में होने वाले मैच के लिए बिल्डअप काफी जबरदस्त रहा है, खासकर जिस तरह से शो के अंत में ब्रॉल हुआ।)