WWE Star Send Message Randy Orton: WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस हफ्ते जबरदस्त प्रोमो दिया। उन्होंने जॉन सीना को धमकी दी। ऑर्टन ने कहा कि वो परिवार के सामने Backlash में सीना की हालत खराब कर उन्हें पंट किक लगाएंगे। खैर शो के बाद चैड गेबल ने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने ऑर्टन के खिलाफ मैच के संकेत भी दिए।
Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। वहां पर जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पिछले हफ्ते ऑर्टन ने सीना को दो आरकेओ लगाए। सीना ने हाल ही में रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। रैंडी भी लंबे समय से वर्ल्ड टाइटल हासिल नहीं कर पाए हैं। इस बार उनके पास खास मौका है।
SmackDown में रैंडी ऑर्टन के धमाकेदार प्रोमो के बाद चैड गेबल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये रैंडी का सबसे अच्छा और डरावना वर्जन था। उन्होंने कहा कि वो रैंडी ऑर्टन के इस वर्जन के खिलाफ पहले भी मैच लड़ चुके हैं और वो फिर से लड़ना चाहते हैं। गेबल के अनुसार,
ये रैंडी ऑर्टन का सबसे अच्छा और डरावना वर्जन है। मुझे पता है। मैंने इस वर्जन को सीधे आंखों से देखा है और फिर रेसलिंग की है। चलो इसे फिर से करते हैं।
क्या WWE Backlash 2025 में चैंपियन बन पाएंगे रैंडी ऑर्टन?
रैंडी ऑर्टन को लंबे समय बाद चैंपियनशिप मैच मिला है। वो इस बार मौका गंवाने वाले नहीं हैं। Backlash 2025 में वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत ही बढ़िया बात होगी। सीना ने अभी तक अपने हील किरदार को अच्छे से निभाया है। इस बार उन्हें ऑर्टन से तगड़ी चुनौती मिलने वाली हैं। वैसे मैच में सीना चीटिंग भी कर सकते हैं। रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को चीटिंग करके ही हराया था।