WWE Raw में ड्राफ्ट होने के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स को भेजा खास संदेश

WWE सुपरस्टार ने ट्वीट के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने ट्वीट के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया

WWE ड्राफ्ट के जरिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) को अब रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। फिन बैलर ने सबसे पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अब संदेश दिया है। सैथ रॉलिंस को भी रेड ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है और वहीं एजे स्टाइल्स रेड ब्रांड में ही नजर आएंगे। बैलर ने इन दोनों सुपरस्टार्स को संदेश भेजा। एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के साथ बैलर की राइवलरी पहले काफी शानदार रही है।

Ad
Ad

WWE Raw में धमाल मचाएंगे फिन बैलर और सैथ रॉलिंस, फैंस को आएगा मजा

फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स के लिए whats up brother लिखा। वहीं सैथ रॉलिंस को लेकर उन्होंने Forever vs For Everyone लिखा है। TLC 2017 में एजे स्टाइल्स और बैलर के बीच मैच हुआ था। इन दोनों के बीच अभी तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है। यानी की बैलर ने संकेत दे दिए है वो अब एजे स्टाइल्स के साथ अपना पुराना बिजनेस खत्म करेंगे।

Ad

सैथ रॉलिंस के साथ भी बैलर की राइवलरी पहले रह चुकी हैं। एक बार फिर बैलर ने रॉलिंस के साथ फ्यूड को टीज कर दिया है। खैर ये तीनों सुपरस्टार्स अब एक ही ब्रांड में आ गए है तो फैंस को काफी मजा आएगा।

बैलर का WWE करियर अभी तक अच्छा रहा है। खासतौर पर NXT में उन्होंने काफी कमाल अपना दिखाया। दो साल तक NXT में रहने के बाद कुछ महीने पहले ही बैलर ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। ब्लू ब्रांड में वो नजर आए। रोमन रेंस को बैलर ने बड़ी चुनौती दी। Extreme Rules पीपीवी में कुछ हफ्ते पहले बैलर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में बैलर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि उन्हें अंत में हार का सामना करना पड़ा था। बैलर ने अब एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड को टीज कर दिया है। फैंस को आने वाले समय में इन सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। पुरानी राइवलरी के हिसाब से देखा जाए तो फैंस को इनके मैच में काफी मजा आएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications