#4 रिकोशे की हार से ड्रू मैकइंटायर को हुआ बड़ा फायदा
Ad

रिकोशे, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सुपर शोडाउन में बुरी तरह हारे। रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने की। हेमन, लैसनर की शानदार जीत को लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मैकइंटायर रेसलमेनिया में नहीं जीत सकते।
Ad
इसके बाद मैकइंटायर रिंग में आए। लैसनर रिंग को छोड़कर जाने ही वाले थे कि तभी उन्होंने हमला करने की कोशिश की। मगर मैकइंटायर ने अपना बचाव किया और फिर उन्हें क्लेमोर किक दी।
सऊदी अरब में जिस तरह लैसनर ने अपना मैच जीता था, उसके बाद मैकइंटायर द्वारा किए गए इस हमले को देख हर कोई उनका फैन बन गया है। कह सकते हैं कि रिकोशे के हारने से रॉयल रंबल विजेता को बड़ा फायदा हुआ।
Edited by PANKAJ JOSHI