#3 द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत और एक बड़े रेसलमेनिया मैच की ओर इशारा
Ad

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के पास इस हफ्ते रॉ टैग टीम टाइटल्स जीतने का आखिरी मौका था। वो कामयाब हुए क्योंकि केविन ओवेंस ने उनकी मदद की। एलिमिनेशन चैंबर में सैथ रॉलिंस और मर्फी फिर से टाइटल के लिए मैच लड़ेंगे। जाहिर है कि फिर से ओवेंस, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की मदद करेंगे ताकि रॉलिंस टाइटल ना जीत सके।
दोनों रेसलर्स के बीच पिछले साल से दुश्मनी शुरू जारी है। इन दोनों का मैच रेसलमेनिया में होगा और इसके लिए अबतक अच्छा बिल्ड-अप हुआ है।
Edited by PANKAJ JOSHI