#1 इस साल रैंडी ऑर्टन ने सबसे शानदार काम किया है
Ad

रैंडी ऑर्टन ने हमेशा से ही एक हील के तौर पर शानदार काम किया है। उन्होंने पहले ऐज पर हमला किया। इससे मैट हार्डी के साथ उनकी दुश्मनी शुरू हुई जिसे उन्होंने जीता। इस हफ्ते रॉ में ऐज की पत्नी, बेथ फीनिक्स नजर आईं। वो अपने पति की चोट पर एक अपडेट देने आई थीं।
ऑर्टन ने शो में बताया कि उन्होंने ऐज पर हमला क्यों किया। मगर उनकी बातों का कोई मतलब नहीं बन रहा था। ऑर्टन ने बेथ को ही इन सभी का जिम्मेदार ठहरा दिया। इसके बाद फीनिक्स ने उन्हें थप्पड़ मारा। द वाइपर को ये सब पसंद नहीं आया फिर उन्होंने फीनिक्स को RKO दिया और सैगमेंट का अंत हुआ। ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने करियर का सबसे शानदार काम ऑर्टन ने ऐज के साथ स्टोरीलाइन में किया है।
Edited by PANKAJ JOSHI