ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद रॉ में दस्तक दी और सर्वाइवर सीरीज से पहले अपना प्रोमो किया। इस दौरान जिदंर महल ने दखल दी लेकिन लैसनर ने जिंदर एंड कंपनी की पिटाई कर दी।
Ad
Edited by Ankit
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।
Know MoreQuick Links
Your perspective matters!
Start the conversation