#4 रिकोशे और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर
रिकोशे और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर रेसलमेनिया में रॉ टैग टीम टाइटल के लिए मौका खो बैठे थे लेकिन उसके बावजूद कंपनी ने इनके काम पर विश्वास जताया और उन्हें इस हफ्ते शो में एक अनुभवी टीम के सामने किया। इन दोनों ने अपने काम से वो पल बनाए जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई। हम सब जानते हैं कि दोनों के अंदर हुनर है और मौके मिलने पर वो धमाल कर सकते हैं। इस हफ्ते वो पल हमारे बीच था और सबको उससे काफी एंटरटेनमेंट प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराकर टाइटल रिटेन किया
#3 सिक्स पर्सन टैग टीम मैच
इस मैच के दौरान काफी बिल्डअप हुआ क्योंकि पहले मैच बेनतीजा निकला, फिर जैलिना वेगा ने दखल दिया जिसके बाद बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और ये एक सिक्स पर्सन टैग टीम मैच बन गया जिसमें वेगा और उनकी टीम को हार मिली। डेब्यू के बाद इस तरह की जीत सबके लिए अच्छी है क्योंकि रोस्टर में एक नया रेसलर आया तो वहीं कहानी को भी बल मिला।