#4 ऐसा दर्शाया जाए कि फैंस भी हैरान हो जाएं
स्टाइल्स चाहे इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान या उसके बाद अकेले या फिर ओसी की मदद से टेकर पर अगर भारी पड़ते हैं तो उससे फैंस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होगी कि कौन जीतेगा। अगर एक मैच का नतीजा स्पष्ट नहीं होगा तो उससे शो और सैगमेंट को फायदा मिलेगा और साथ ही फैंस भी इस बात को लेकर असमंजस में रहेंगे कि कौन मैच जीत सकता है। किसी भी मैच का नतीजा स्पष्ट ना होने से रोमांच बना रहेगा वरना फिर मैच को लेकर फैंस नाखुश हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप को दूर रखा
#3 स्टाइल्स को बढ़त देना
अबतक जितनी बार भी द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स आमने सामने आए हैं इन दोनों के बीच अच्छी लड़ाई हुई है। पिछले हफ्ते के प्रोमो के बाद कंपनी स्टाइल्स को बढ़त दे सकती है और उससे सबको फायदा होगा। एक रेसलर के तौर पर दोनों शानदार हैं और हमें देखना होगा कि क्या स्टाइल्स को बेहतर मौके मिलते हैं या नहीं।