मेन इवेंट में बवाल मचने और ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Enter caption

पिछले अगर दो एपिसोड के मुकाबले देखा जाए तो ये रॉ का एपिसोड थोड़ा बहुत ठीक रहा। ओपनिंग सैगमेंट और मेन इवेंट मैच शानदार था। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच जो मैच हुआ, इस मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। काफी दिनों बाद ऐसा मैच देखने को मिला। इस बार शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस ने की। सैथ ने बैरन कॉर्बिन पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद उन्होंने मैच के लिए भी कह दिया। बैरन ने भी इसे स्वीकार कर लिया। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को भी इस बार नहीं छोड़ा और उनकी बेइज्जती कर दी।

इसके अलावा भी कई सैगमेंट और मैच यहां देखने को मिल। चैड गेबल और बॉबी रूड ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। ऑथर्स ऑफ पेन को उन्होंने हराया।ये बड़ी जीत इन दोनों के लिए है।मैकइंटायर ने भी अपना खतरनाक रूप यहां पर दिखाया। जिगलर को उन्होंने मात दी। रोंडा राउजी और नाया जैक्स का भी आमना-सामना हुआ। रोंडा काफी गुस्से में आज थी। यहीं वजह थी कि नाया को उन्होंने बैरीकेट से बाहर फैंस के बीच डाल दिया। कई दिनों बाद मेन इवेंट मैच काफी अच्छा रहा। सैथ रॉलिंस और कॉर्बिन के बीच टेबल,लैडर्स, चेयर्स मैच हुआ। इस मैच में रैफरी हीथ स्लेटर थे। उन्होंने अंत में बैरन का साथ देने की कोशिश की लेकिन सैथ ने इसका मौका नहीं दिया। ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था। सैथ रॉलिंस ने ये मैच जीत लिया। फैंस ने भी इस रॉ को देखकर जबरदस्त रिएक्शन ट्विटर पर दिया।

(सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का मैच शानदार था।)

(पिछले कई महीनों में सैथ और बैरन का ये मुकाबला सबसे बेहतरीन था।)

(पिछले दो हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो ये रॉ काफी अच्छी रहीं।)

(मंडे नाइट रॉ की शानदार वापसी।)

(इस हफ्ते की रॉ काफी अच्छी थी।)

(पिछले हफ्ते के मुकाबले ये रॉ अच्छी थी। सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया।)

(विंस मैकमैहन और रॉ ने इस बात को मान लिया की रॉ में मजा नहीं आ रहा था। सैथ रॉलिंस ने पहले पार्ट में इस बात ही बात की। )

(मेन इवेंट काफी शानदार था।)

(डीन एंब्रोज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं तांकि सैथ रॉलिंस इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन बने। और वो रोज रॉ में आएं।)

(आज की रॉ इतनी अच्छी थी कि अब टीएलसी पीपीवी को अच्छे से देखा जा सकता है।)

Quick Links