पिछले अगर दो एपिसोड के मुकाबले देखा जाए तो ये रॉ का एपिसोड थोड़ा बहुत ठीक रहा। ओपनिंग सैगमेंट और मेन इवेंट मैच शानदार था। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच जो मैच हुआ, इस मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। काफी दिनों बाद ऐसा मैच देखने को मिला। इस बार शो की शुरूआत सैथ रॉलिंस ने की। सैथ ने बैरन कॉर्बिन पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद उन्होंने मैच के लिए भी कह दिया। बैरन ने भी इसे स्वीकार कर लिया। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को भी इस बार नहीं छोड़ा और उनकी बेइज्जती कर दी।इसके अलावा भी कई सैगमेंट और मैच यहां देखने को मिल। चैड गेबल और बॉबी रूड ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। ऑथर्स ऑफ पेन को उन्होंने हराया।ये बड़ी जीत इन दोनों के लिए है।मैकइंटायर ने भी अपना खतरनाक रूप यहां पर दिखाया। जिगलर को उन्होंने मात दी। रोंडा राउजी और नाया जैक्स का भी आमना-सामना हुआ। रोंडा काफी गुस्से में आज थी। यहीं वजह थी कि नाया को उन्होंने बैरीकेट से बाहर फैंस के बीच डाल दिया। कई दिनों बाद मेन इवेंट मैच काफी अच्छा रहा। सैथ रॉलिंस और कॉर्बिन के बीच टेबल,लैडर्स, चेयर्स मैच हुआ। इस मैच में रैफरी हीथ स्लेटर थे। उन्होंने अंत में बैरन का साथ देने की कोशिश की लेकिन सैथ ने इसका मौका नहीं दिया। ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था। सैथ रॉलिंस ने ये मैच जीत लिया। फैंस ने भी इस रॉ को देखकर जबरदस्त रिएक्शन ट्विटर पर दिया।Good match from Corbin and Seth; watch some people try and spin it tho...#RAW— El Santo Negro (@HeavyArmz) December 11, 2018(सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का मैच शानदार था।)#RAW @WWERollins vs @BaronCorbinWWE match was amazing match one of my favorite matches on raw here recently— Wesley (@wsly94) December 11, 2018(पिछले कई महीनों में सैथ और बैरन का ये मुकाबला सबसे बेहतरीन था।)#RAW was a lot better tonight than it was the last couple of weeks. A solid go home show.— Jason Kasper (@JasonKasper1994) December 11, 2018(पिछले दो हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो ये रॉ काफी अच्छी रहीं।)Monday Night Rollins is back! 🔥🔥🔥 #RAW— Vanessa Araújo (@vanessaafs) December 11, 2018(मंडे नाइट रॉ की शानदार वापसी।)God #raw is going to be terrible when I’m there live next week isn’t it? 🙄🤦🏻‍♂️— Alpha Wolf Sean B (@SeanBWolfPac21) December 11, 2018(इस हफ्ते की रॉ काफी अच्छी थी।)Tonight's Raw was a lot better than it has been these last two weeks. I would give it a solid B. @WWERollins is always killing it. @IAmEliasWWE is always great. I do wish that #WWE would do more with @itsBayleyWWE and @SashaBanksWWE. Still an okay show. Again tonight's #Raw...B— Derek Ayala-LiveTalk Wrestling (@LiveTalkWrestle) December 11, 2018(पिछले हफ्ते के मुकाबले ये रॉ अच्छी थी। सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया।)#Raw at least Monday Night Raw and Vince McMahon or admitting that for the better part of a month Monday Night Raw has completely sucked. Seth Rollins for the first part of the show explained why the show sucks, and why TV ratings have Tanked. It's mostly Baron Corbin's fault.— ✝ God Bless America ✝ (🇺🇸) (@chris_drop) December 11, 2018(विंस मैकमैहन और रॉ ने इस बात को मान लिया की रॉ में मजा नहीं आ रहा था। सैथ रॉलिंस ने पहले पार्ट में इस बात ही बात की। )I'm hearing the main event was good. Damnit, I have to stay up until 11 to watch the show tonight. I'm an old man. #RAW #WWE— Mike Kelly (@MikeUSA365) December 11, 2018(मेन इवेंट काफी शानदार था।)Dean should be given the IC title and please for the love of GOD give Seth the Universal title. At least we'd have a Champion to look at every week 🙄 @HeymanHustle #RAW— Kiesha (@Bubs_27) December 11, 2018(डीन एंब्रोज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं तांकि सैथ रॉलिंस इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन बने। और वो रोज रॉ में आएं।)#RAW was solid tonight Rollins made that tlc match must watch! Great way to end and they swerved me with the slater thing.— ian GOLD (@GoldGraps) December 11, 2018(आज की रॉ इतनी अच्छी थी कि अब टीएलसी पीपीवी को अच्छे से देखा जा सकता है।)