लगातार दूसरी रॉ फैंस के लिए निराशा भरी रही। कुछ भी इस बार नया नहीं था। टीएलसी को लेकर थोड़ा बहुत बिल्डअप देखा गया लेकिन ना कोई मैच अच्छा हुआ और ना ही सैगमेंट। पिछले हफ्ते भी ऐसी ही रॉ हुई थी। फैंस को थोड़ा बहुत इस बार रॉ से उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। शो की शुरूआत रोंडा राउजी के मैच से हुई। लेकिन मैच में रॉयट स्क्वायड ने बीच में हमला कर दिया। ये मैच रद्द हो गया। और मेन इवेंट में हुआ। यहां पर नटालिया नहीं बल्कि उनकी जगह एंबर मून थी। इसके अलावा इस बार भी बैरन कॉर्बिन ने अपनी बादशाहत रही। लगातार नए और अजीबोगरीब फैसले लेकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। ऐसा लग नहीं रहा था कि कोई एपिसोड चल रहा है। कई मैच यहां पर हुए। लेकिन एक भी मैच अच्छा नहीं हुआ। जिगलर और मैकइंटायर के बीच भी अब दुश्मनी शुरू हो गई है। बैलर की मदद से मैकइंटायर पर जिगलर ने जीत हासिल की। इलायस ने भी अपना बदला बॉबी लैश्ले से लिया। टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए भी जो बिल्डअप होना चाहिए था वो यहां देखने में नहीं आया। मेन इवेंट में इस बार रोंडा राउजी का मैच था। ये थोड़ा सही रहा। इसके अलावा देखा जाए तो इस रॉ में कुछ भी खास नहीं रहा। फैंस भी काफी इस शो से नाराज हुए क्योंकि लगातार दूसरा शो ये बेकार गया। फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर जाहिर की।i dont understand this stupidity, @NiaJaxWWE has a match with @RondaRousey at #TLC but keeps talking about @BeckyLynchWWE pretending that what she did was anything special, its geting boring #RAW— Cackman (@Real_Cackman) December 4, 2018(नाया जैक्स का टीएलसी में रोंडा के साथ मैच है और अभी तक वो बैकी का नाम ले रही है।ये काफी घटिया और बोर करने वाला है।So are we really to admit Roman wasn’t the problem and we miss him?? #raw #wwe— Melissa (@MiaGSC) December 4, 2018(एक बात तो सच है कि रोमन रेंस अब बहुत याद आ रहे है।)2 weeks in a row, #WWE #RAW has been straight garbage... I damn near fast forwarded through the entire show... SMH... pic.twitter.com/IJ13O5Y9WH— Mark Wallstreet (@MarkWallstreet) December 4, 2018(लगातार दो हफ्ते से रॉ एकदम कूड़े की तरह हो रही है। )I have said it before but I check Twitter to see if it’s even worth watching... shocker.. it’s not #RAW #WWE— Ash Gressel (@AshGressel) December 4, 2018(इस रॉ को देखना काफी खराब रहा।)Everyone come back down to Earth from Mars, open your eyes & wake up to Reality, #RAW is slowly dying @JDfromNY206 @CorruptedPOD— "The Vengeful" Saint Weathers (@SaintWeathers) December 4, 2018(रॉ अब धीरे-धीरे खराब हो रही है।)Another week another shit of piles from #Raw feeling bad for the poor #raw crowd— RP Dhineshwar (@dhineshwar_rp) December 4, 2018(एक और रॉ खराब। अच्छा नहीं लग रहा है।)What in the total 💩 did I just watch?!!! #RAW we can't possibly be serious with this product.— Inner(g) (@Innerg19) December 4, 2018(इन प्रोडेक्ट से रॉ कभी अच्छी नहीं होगी।)#RAW just getting worse week by week. It’s like watching WCW before it went under.— Josh in Cleveland (@Y2Josh76) December 4, 2018(हफ्ते दर हफ्ते रॉ खराब होती जा रही है।)Ronda is at least trying, but damn fam... #Raw https://t.co/oWyImUybXT— Daniel Carpio (@Rawkuz99) December 4, 2018(रोंडा ने थोड़ा बहुत मेहनत की लेकिन बांकि तो बिल्कुल बेकार था।)