रॉ का ओपनिंग सैगमेंट इस बार सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप के साथ शुरु हुआ। हालांकि एक्टिंग जनरल मैनेजर ने कुछ एलान किए । ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी रॉ के दौरान सिर्फ बैरन कॉर्बिन को मारने के लिए दौड़ते रहे। मेन इवेंट के लिए कर्ट एंगल और कॉर्बिन का मैच होना था लेकिन कॉर्बिन ने स्ट्रोमैन के डर के कारण खुद की जगह मैकइंटायर को रख दिया। सैथ रॉलिंस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में लड़ा। सैथ का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था। मैच के बाद डीन ने रिंग में कदम रखा लेकिन रॉलिंस के जवाब की जगह डर्टी डीड्स मार दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉ का एक साधारण एपिसोड देखने को मिला। क्राउन ज्वेल के बारे में कोई बात नहीं हुई जबकि सर्वाइवर सीरीज का बड़ा बिल्ड अप नहीं देखने को मिला।चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने ट्विटर पर क्या कहा-Congratulations to @Akam_WWE and @Rezar_WWE on winning the #RAW #TagTeamTitles. I guess that sets them up for a date with their #SDLive counterparts, @WWECesaro and @WWESheamus at #SurvivorSeries.— Gloomy Joey Bowie 💀 (@LegitJoeyBowie) November 6, 2018(एकम और रेजार को जीत की बधाई। मुझे लगता है कि ये सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप है। द बार Vs ऑथर्स ऑफ पेन )I love Dean Ambrose as a heel. Such a badass #WWE #RAW #TagTeamTitles— James McFadden 🎮 (@McFadden1985) November 6, 2018(मुझे डीन का हील रुप काफी पसंद है)Smart booking putting the babyface Rollins up against AOP in a 2-on-1 handicap match. #TagTeamTitles #RAW— Daniel Giza (@DanielGiza412) November 6, 2018(अच्छी बुकिंग, बेबीफेस रॉलिंस को AOP के खिलाफ हैंडीकैप मैच में लड़वाना)Is that the best story #WWE could come up with to drop the #TagTeamTitles. Weak.... #RAW— Wes Bradshaw (@wesbradshaw21) November 6, 2018(क्या ये WWE की बेस्ट स्टोरी थी)@TheDeanAmbrose didn't give an explantion instead gave a #DirtyDeeds to @WWERollins. #RAW #TagTeamTitles— Derrick Richard (@Derrick_NYC) November 6, 2018(डीन एम्ब्रोज ने एक बार फिर चुप्पी साधी लेकिन जवाब के बदले डर्टी डीड्स दिया)#DeanAmbrose comes out here and still doesn’t give us a reason to why he attacked #SethRollins, Dean you make me sick. #RAW #TagTeamTitles— Envision Wrestling (@enviwrestling) November 6, 2018(डीन एम्ब्रोज ने इस हफ्ते रिंग में एंट्री तो की लेकिन सैथ रॉलिंस पर अटैक करने का कोई जवाब नहीं दिया। )()Unbelievable, unacceptable win... #RAW #TagTeamTitles— Phillip Kaminski (@DeafITT08) November 6, 2018(अविश्वसनीय और अस्वीकार्य AOP की जीत)I only just realized #RAW ended... this Raw was Filler as Fuck!— Dean (@Dman6195) November 6, 2018(रॉ खत्म होने के बाद मुझे महसूस हुआ कि रॉ कितनी बेकार थी।)WWE #Raw Was Okay looking forward to seeing what happens on WWE Smackdown tomorrow night— Brock Marsh (@Brock316) November 6, 2018(WWE रॉ ठीक थी लेकिन अब देखना है कि स्मैकडाउन में क्या होता है)@WWE OMG! Tonight's #RAW was awesome. AOP finally got a push and McIntyre win was great. He needs that win against a legend and he got it from #KurtAngle. I think #SurvivorSeries will be good as #RAW— Guneet Pal Singh (@GuneetPalSing12) November 6, 2018(रॉ काफी जबरदस्त थी। AOP को पुश मिल गया , ड्रू मैकइंटायर काफी जबरदस्त दिखे। उनको दिग्गज के खिलाफ इस जीत की जरुरत थी। मुझे लगता है कि सर्वाइवर सीरीज अच्छी होगी)