रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बेहतर रहा। WWE ने पहले से जरूर सुधार किया है। इसके बावजूद भी कई लोगों को Raw का एपिसोड पसंद नहीं आया है। कुछ लोगों को फेमस सुपरस्टार की वापसी से निराशा है जबकि पूर्व चैंपियंस की बुकिंग को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। साथ ही कई लोगों को Raw का एपिसोड अच्छा नहीं लड़ा और इसे लेकर भी उन्होंने अपना गुस्सा निकाला। इसलिए आइए Raw के एपिसोड को लेकर फैंस के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:So I skip #WWERAW tonight and Eva Marie returns. I made a good decision.— TheSilentHeel (@HEELBuddy) May 4, 2021(तो मैंने आज Raw नहीं देखी और ईवा मरी ने वापसी की। मैंने एक अच्छा निर्णय लिया।)So much potential for @IAmEliasWWE and buried by lazy booking and shitty creative on #WWERaw— Jason Bekiaris (@JasonBekiaris) May 4, 2021(इलायस के पास काफी ज्यादा क्षमता है लेकिन उन्हें खराब और बकवास क्रिएटिव द्वारा ब्यूरी कर दिया गया है।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन समेत 174 किलो के दिग्गज की हुई बुरी हालत, बड़े सुपरस्टार का हुआ धमाकेदार डेब्यूThis show is so unimportant I don’t even know what to make my video title 🤣🤣 #WWERaw— Joseph Conlin (@conlin_joseph) May 4, 2021(शो इतना खराब बन गया है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरी वीडियो का टाइटल क्या रखूं।)If you knew that Naomi would help with #WWERaw why the hell you wouldn't you give her more time!? @WWE #NaomiSTILLDeservesBetter— Ash #BLACKLIVESMATTER (@tenno_a) May 4, 2021(अगर आपको पता है कि नेओमी को Raw से मदद मिलेगी तो फिर आप उन्हें ज्यादा समय क्यों नहीं देते हैं।)#WWE has officially regressed back to the #Diva era. What a shame #WWERaw #GiveWomenMoreTVTime #GiveWomenStoryLines— 🇨🇦JRock🇨🇦 (@LichtyJ) May 4, 2021(WWE फिर डीवा एरा में पीछे जा रहा है। क्या शर्म की बात है!)I think if raw went back to 2 hours it would be better tbh #WWERaw— Johnnie Smith (@JohnnieSmithBMF) May 4, 2021(मैं मानता हूँ कि अगर Raw को फिर 2 घंटे का कर दिया जाए तो ये बेहतर होगा।)ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैI guess Eva Marie just jumps the line ahead of a lot more RAW talented women! #WWERaw— Pōhaku Napoo (@Pohaku_Napoo) May 4, 2021(मुझे लगता है कि ईवा मरी Raw में टैलेंटेड विमेंस से काफी ज्यादा आगे निकल जाएगी।)When #WWERAW was at its best pic.twitter.com/HAxORQrgf7— Young Chove 15 (@YoungChove15) May 4, 2021(जब Raw का एपिसोड सबसे बेहतर हुआ करता था।)One of the best #WWERAW in a while. Great raw for sure and the last one was good so things are getting better. is it cause of Jordan? I don't know but the things they did lately is working.— WrestlingMountie (@WrestlingMounti) May 4, 2021(पिछले कुछ समय में ये Raw का एपिसोड अच्छा रहा। जरूर Raw अच्छा रहा और पिछले एपिसोड अच्छा था और इससे चीज़ सुधरी है। क्या ये जॉर्डन की वजह से है? मुझे नहीं पता लेकिन वो अब जो चीज़ कर रहे हैं, वो काम कर रही हैं।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।