रॉ (Raw) का एपिसोड समाप्त हो गया है। WWE ने काफी अच्छा काम किया लेकिन इसे कंपनी का सबसे अच्छा एपिसोड नहीं कहा जा सकता। WWE ने कई जगहों पर बड़ी गलतियां की। इसके साथ ही कुछ मौकों पर फैंस को प्रभावित भी किया गया। खैर, द हर्ट बिजनेस (The Hurt Business) के अलग होने पर फैंस मुख्य रूप से खुश नहीं थे। Raw के एपिसोड को लेकर कई सारे फैंस निराश दिखाई दिए। कुछ लोगों को WrestleMania के पहले शो का बिल्डअप पसंद नहीं आ रहा है। इसके अलावा ढेरों फैंस के बीच हर्ट बिजनेस के अलग होने और SmackDown के किंग कॉर्बिन के Raw में आने को लेकर गुस्सा था। फैंस ने ट्विटर पर इसे लेकर अपना गुस्सा निकाला। इसलिए हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं। WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Just finished watching the beginning of #WWERaw. Hate that they're breaking up The Hurt Business. Just don't agree with that. Really hope it's actually a swerve, but I doubt it.— Josh McKinney (@SuperJMac32) March 30, 2021(मैंने कुछ समय पहले ही Raw देखना खत्म किया। मुझे हर्ट बिजनेस का अलग होना खराब लगा। मुझे ये अच्छा नहीं लगा। सही में मैं उम्मीद करता हूँ कि ये एक झूठ हो लेकिन मुझे इसपर शक है।)#WWERaw needs a HUGE revamp after #WrestleMania!— Kat Robinson🤘🏻 (@TXSportsQueen) March 30, 2021(WrestleMania के बाद Raw को बड़े बदलाव की जरूरत है।)ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 29 मार्च 2021Today's #WWERaw is the worst raw ever Change my mind ! #Firebrucepichard— Simply HEEL (@Wrestling__crew) March 30, 2021(आज Raw का एपिसोड सबसे खराब था। मेरा दिमाग बदलकर दिखाओ।)Wait. Wait wait wait. We disbanded the Hurt Business to throw BARON CORBIN IN INSTEAD?This company. #WWERaw— Kat (@tweetsbyakat) March 30, 2021(रुको, रुको, रुको! उन्होंने हर्ट बिजनेस को तोड़कर किंग कॉर्बिन को डाला? ये कंपनी।)WHO BOOKED THAT CRAP! Dancing grown men in bunny costumes?WWE RAW REVIEW https://t.co/DtoYCoyPc4#WWE #RAW #WWERAW pic.twitter.com/96b9Vk9iZ9— Coby Talks (@CobyTalksWWEAEW) March 30, 2021(ये बकवास किसने बुक की। जवान व्यक्ति पोशाकों में नाच रहे हैं?)Hurt business was one of the hottest things you've got going and you split them?? Wtf #WWE #WWERaw— Liv (@Livbug307) March 30, 2021(पिछले कुछ समय से आपके पास हर्ट बिजनेस सबसे शानदार चीज़ थी और आप उसे अलग कर रहे हैं??)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के सुपरस्टार ने Raw में मचाई भयंकर तबाही, 120 किलो के दिग्गज को पीट-पीटकर किया 'अधमरा' No more please don’t torture us anymore. #WWERaw https://t.co/vD9zqPf6c8— Sebastian Jenkins (@GothicSuperstar) March 30, 2021(अब नहीं। कृपया हमें और ज्यादा टॉर्चर न करें।)No reason to watch RAW now that the best WWE team #thehurtbusiness is no longer in #WWERaw . SMH pic.twitter.com/ShSQf0sDDe— King Jae (@KingJaeLDN) March 30, 2021(Raw देखने का कोई कारण नहीं बचा। WWE की सबसे अच्छी टीम हर्ट बिजनेस अब Raw में नहीं है।)A broken Hurt Business? Feelings #WWERaw pic.twitter.com/maE8ZIYJwW— Wrestling on the Rocks 🥃 (@WotRtheshow) March 30, 2021(हर्ट बिजनेस अलग हो गया? मेरी प्रतिक्रिया)Nia challenging Rhea and Asuka for a match next week! I can't wait. #WWERaw pic.twitter.com/WTHJ3WIVMm— 𝖘𝖚𝖊𝖑𝖑𝖊𝖓 (@suh_ellenb) March 30, 2021(नाया ने रिया और असुका को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया। मैं इसका इंतजार नहीं कर सकती।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।