इस हफ्ते रॉ में जब सैथ रॉलिंस रिंग में थे तब बड़ी स्क्रीन पर एम्ब्रोज आए और पहले कहा कि वो किसी बात का जवाब देना नहीं चाहते लेकिन कुछ देर बात उन्होंने बताया कि शील्ड के कारण उन्होंने ऐसा किया। डीन एंम्ब्रोज ने कहा कि उन्हें लगता था कि शील्ड के साथ वो ताकतवर हैं लेकिन शील्ड ने उन्हें हमेशा कमजोर किया है, वो हमेशा से बाकी मेंबर के पीछे रहते थे। यहीं वजह है कि उन्होंने इस बार शील्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने शील्ड की वेस्ट को भी जला दिया। जिसको देखकर सैथ को काफी गुस्सा आया और वो बैकस्टेज चले गए। आपको बता दें कि वेस्ट ही शील्ड की एक खास पहचान थी जिसको डीन ने अब बर्बाद कर दिया है।चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने डीन के इस प्रोमो के बाद क्या ट्विटर पर क्या बोला। .@TheDeanAmbrose BURNS his Shield Vest as he explains why he turned his back on his former team on #Raw... pic.twitter.com/E5pNwxf0e8— WWE (@WWE) November 13, 2018(अपनी शील्ड वेस्ट को जला दिया और बताया कि उन्होंने हमला क्यों किया था)The Ambrose/Rollins rivalry could become one of #WWE best storylines ever if done right! #RAW— Zachary Ott (@ZTO316) November 13, 2018(एम्ब्रोज और रॉलिंस की स्टोरीलाइन WWE की अभी तक की बेस्ट स्टोरीलाइन है)Everything will be destroyed on the last #RAW before #SurvivorSeries. A team will be formed in the most unusual way. A attack from an unexpected place. And once burned, the bonds of brothership is gone forever. https://t.co/7F3y6LjrWx pic.twitter.com/Gj00N2KbpT— Kwinn Pop! (@KwinnPop) November 13, 2018(रॉ में सर्वाइवर सीरीज से पहले सब कुछ बर्बाद हो गया। टीम का गठन हुआ लेकिन ब्लू ब्रांड द्वारा अटैक हुआ। वहीं दोस्ती के रिश्ते को जला दिया गया। )These two are saving pro wrestling right now. My heel overlords. #RAW #DeanAmbrose #Beckylynch pic.twitter.com/oCPYKYfWaH— HeelDeanArmy (@impiratecaptain) November 13, 2018(ये दोनों इस वक्त प्रो रैसलिंग को बचा रहे हैं। )the best raw since dean's heel turn wow we got that promo, got finn winning and got becky, amazing #RAW— cristalys (@teentitwns) November 13, 2018(डीन के हील टर्न होने के बाद सबसे बेहतर रॉ, एक अच्छा प्रोमो। )I want to imagine Dean burning his Shield vest is him burning all my 30+ years worth of insecurities away. Thank you, Dean. #Raw https://t.co/2GDyn7cDhy— Dominic DeAngelo (@DominicDeAngelo) November 13, 2018I wish Dean & Seth would just fight and move on because I'm over the Shield BS #Raw— Marvelous👑🤳🏾👨🏾‍💻📸🎮📚🦇 (@MindofMarvelous) November 13, 2018(मेरी इच्छा है कि डीन और सैथ अब लड़े और आगे बढ़े क्योंकि शील्ड से मैं पक गया हूं। )Everyone talking shit to @TheDeanAmbrose forgot @WWERollins did it first, oh & that wasn't really gas smh #WWE #RAW This feud is boring— Miguel Lopez (@Miggy254) November 13, 2018#RAW What an awesome ending tonight! Totally didn't see it coming!— John Feeney (@LAKERSRDABOMB) November 13, 2018(एक बेहतरीन अंत रॉ का देखने को मिला। )Dean Ambrose I'm So Damn Tired and Done With Seth and Everybody Else Thinking I'm Weak That I Needed Roman and Seth Like I Needed The The Shield To Be Strong Don't Need Seth or Roman or The Shield #IDontNeedAnyone #BurnItDown #MyTimeNow #BelieveInDeanAmbrose #RAW pic.twitter.com/WLAxJvgCME— Dean Ambrose (@AmbroseWWEChamp) November 13, 2018(मैं थक गया हूं, सैथ और बाकी लोगों से पक गया हूं। लोग सोचते हैं कि मैं कमजोर हूं और मुझे रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की जरुरत है साथ ही शील्ड की भी जिससे में ताकतवर महसूस करूं। मुझे ना रोमन रेंस ना सैथ और शील्ड की जरुरत है। )