WWE रैसलमेनिया को होने में करीब 3 हफ्ते का समय ही रह गया है। रॉ में रैसलमेनिया के लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है। इस हफ्ते रॉ में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। कर्ट एंगल ने पहले से ही घोषणा की थी कि वो रॉ में अपने आखिरी रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी के नाम का एलान करेंगे। WWE रॉ के ओपनिंग और आखिरी सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर का ही जलवा देखने को मिला। मेन इवेंट मैच में ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच चल रहा था। फैंस को ये मैच काफी पसंद आया, लेकिन मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और वो पॉल हेमन के साथ बाहर आ गए। इस वजह से सैथ रॉलिंस का ध्यान भटका और उन्हें ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार का सामना करना पड़ा।ब्रॉक लैसनर की वजह से फैंस काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी निराशा जाहिर की।Thank you Chicago!!!!! #kurtanglefarewelltour https://t.co/b6xGsvK6d8— Kurt Angle (@RealKurtAngle) March 19, 2019I Like to show the Pretty LAAAADY 😁 My Moves Big Brother ✊🏻 https://t.co/33tWe0lQzv— OTIS (Dozer) (@otiswwe) March 19, 2019(मैं एलेक्सा ब्लिस को अपने शानदार डांस मूव्स दिखाना चाहता था)I'm surprised @BrockLesnar & @HeymanHustle helped @DMcIntyreWWE beat @WWERollins #RAW https://t.co/Iw79aAtJ4t— Michael Junior (@MrMichaelBlack5) March 19, 2019(ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने सैथ रॉलिंस को हरवाने के लिए ड्रू मैकइंटायर की मदद की, इस बात से हैरान हूं)Two appearances on the same night by our hardworking Universal Champion. pic.twitter.com/I3IsRE9aDQ— Make Wrestling Great Again (@1AlexSutcliffe) March 19, 2019(हमारे मेहनती यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रॉ में आकर दो अपीयरेंस दी)I just wanna talk about how #Raw SUCKED and I was there and I’m PISSED. Waste of $$— 👑 Queen Chaunny (@RicochetReigns) March 19, 2019(मैं यही कहना चाहती हूं कि रॉ बहुत ही बेकार थी। मेरे पैसे बर्बाद हो गए)Chicago chanting we want Cena#WWE #Raw #WrestleMania pic.twitter.com/u75QQYkfQv— Average Wrestling Review (@BryanSi61165000) March 19, 2019The end of the match, same old crap,Can’t think of something different.— Robert Kuehner (@rekuehner) March 19, 2019(मेन इवेंट मैच का अंत बहुत ही बेकार था। WWE कुछ अलग नहीं सोच सकती)Raw = ZZzzZzZ pic.twitter.com/UTTvsXhDpw— Ismael LudaKrys (@Luda972) March 19, 2019What I wanted to do to Brock @BrockLesnar after he interrupted a great match with Seth @WWERollins Drew @DMcIntyreWWE 😂🤣😂🤣😂 pic.twitter.com/y7hP4hotJR— racsi s (@racsi_s) March 19, 2019(ब्रॉक लैसनर द्वारा सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के अच्छे मैच के दखल देने के बाद उनका कुछ ऐसा हाल करना चाहता हूं)Seth will burn down suplex city and Roman will destroy the psycopath for good at #Wrestlemania and you can believe that #RAW pic.twitter.com/he8c2J454T— Fernanda Azpiri (@fernanda_azpiri) March 19, 2019(सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे और रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर पर जीत हासिल करेंगे)@DMcIntyreWWE @WWERollins great match you guys make me a fan— Robert Smith (@Rob0922Smith) March 19, 2019(सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने अच्छा मैच लड़कर मुझे फैन बना लिया)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं