"Brock Lesnar और Bobby Lashley की लड़ाई शानदार थी"- WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस के बीच मचा बवाल

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड सभी को पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड सभी को पसंद आया

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए शानदार मैच और कुछ सैगमेंट्स बुक कर दिए थे। इस शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) नज़र आए थे। बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) और दिग्गज JBL साथ दिखाई दिए।

इलायस का Raw में आखिर एक शानदार रिटर्न हुआ। हर एक फैन की शो को लेकर अलग प्रतिक्रिया रही। हालांकि, ज्यादातर फैंस को यह एपिसोड पसंद आया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#WWERaw was decent tonight, nothing spacial but pretty good.

(Raw का एपिसोड आज ठीक रहा। कुछ खास नहीं हुआ लेकिन यह बहुत अच्छा रहा।)

Mustafa Ali closing the show by running Seth Rollins outta the arena is a pretty good ending to #WWERaw 🙌🏽 https://t.co/rxjWDldXhn

(मुस्तफा अली के सैथ रॉलिंस को एरीना के बाहर भगाने के साथ Raw का काफी अच्छा अंत हुआ।)

Loved that ending for Ali. Good stuff. #WWERaw

(मुझे अली के लिए शो का यह अंत पसंद आया। काफी अच्छी चीज़ रही।)

Raw was…alright with good moments from Brock/Bobby and Seth/Riddle #WWERaw

(Raw का एपिसोड ठीक था। यहां ब्रॉक लैसनर-बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस/मैट रिडल द्वारा अच्छे पल देखने को मिले।)

RAW was good. Seth Rollins retained the United States Championship against Matt Riddle. Bobby Lashley took down Brock Lesnar, getting revenge from last week. The O.C. beat Alpha Academy. Miz vs Lumis never happened because of The Miz attacked Dexter Lumis. #WWERAW

(Raw का एपिसोड अच्छा था। सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन की। बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करते हुए पिछले हफ्ते का बदला लिया। OC ने अल्फा अकादमी को हरा दिया। द मिज़ vs डेक्सटर लूमिस नहीं हो पाया क्योंकि मिज़ ने डेक्सटर पर हमला कर दिया था।)

I give raw a 7 out of 10 because it was a good show I'm excited about everything I'm liking corbin with jbl already and that fight between Brock lasner and Bobby lashley was great and I hope Bobby lashley beat Brock at crown jewel #wweraw

(मैं Raw को 10 में से 7 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो था। मैं हर चीज़ के लिए उत्साहित हूँ। मुझे बैरन कॉर्बिन का JBL के साथ होना अभी से पसंद आ रहा है और ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की लड़ाई भी शानदार थी। मुझे उम्मीद है कि बॉबी लैश्ले Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को हराएंगे।)

Overall good show ⭐️⭐️⭐️ out of 5 #WWERaw

(कुल मिलाकर यह एक अच्छा शो रहा। इसे 5 में से 3 स्टार मिलेंगे।)

Pretty good episode of #WWERaw I’m going to really enjoy Seth Rollins vs Ali feud going forward

(Raw का एपिसोड काफी बढ़िया था। मैं सैथ रॉलिंस vs मुस्तफा अली की दुश्मनी का आगे जाकर काफी आनंद लेने वाला हूँ।)

Dom being in judgement day has been so good for him. My mans is thriving! #WWERaw

(जजमेंट डे में शामिल होना डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए काफी अच्छा रहा है। वो जबरदस्त काम कर रहे हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment